scorecardresearch
 

शाहरुख के जन्मदिन पर जूही ने लगाए 500 पौधे, सेलेब्स ने किया बर्थडे विश

सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ किंग खान ही छाए हुए हैं. वे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. शाहरुख खान को दुनियाभर के फैंस ही नहीं सेलेब्स भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. जानते हैं किस-किसने किंग खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ किंग खान ही छाए हुए हैं. वे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. शाहरुख खान को दुनियाभर के फैंस ही नहीं सेलेब्स भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. जानते हैं किस-किसने किंग खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

Advertisement

सेलेब्स ने दी किंग खान को जन्मदिन की बधाई

एक्ट्रेस और शाहरुख खान की करीबी दोस्त जूही चावला ने एक्टर के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैंने शाहरुख खान के जन्मदिन पर #CauveryCalling के लिए 500 पेड़ लगाए हैं. को-एक्टर , को-प्रोड्यूसर से लेकर को-ऑनर तक. ये काफी लंबी, कलरफुल और इवेंटफुल जर्नी रही. हैप्पी बर्थडे शाहरुख. 

देखें: आजतक LIVE TV

शाहरुख के साथ फिल्म कर बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनुष्का शर्मा ने इंस्टा स्टोरी पर किंग खान की फोटो शेयर कर लिखा- आपकी समझदारी, आकर्षण, बुद्धिमत्ता, खुले दिल के लिए! अपना लेजेंडरी बर्थडे मनाए शाहरुख. अहाना कुमरा ने शाहरुख खान संग अपनी फोटोज को शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा टीवी एक्टर नकुल मेहता, रितेश देशमुख, ईशा कोपिकर,फराह खान, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी,करीना कपूर खान समेत तमाम सेलेब्स ने किंग खान को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.

Advertisement
शाहरुख के साथ शिल्पा शेट्टी
शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday @iamsrk .. the most valuable Antiques are old friends 😘😜 ♥️

A post shared by Farah Khan Kunder (@farahkhankunder) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy birthday to the King of bollywood @iamsrk You are a living legend ❤️ #happybirthdaysrk

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

 

Advertisement
Advertisement