scorecardresearch
 

BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan की पूल पार्टी, बिकिनी में दिखा यंग डीवाज का सेंशुअस लुक

बॉलीवुड की मोस्ट सिजलिंग एंड ब्यूटीफुल डीवाज सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर तीनों स्टारकिड्स का पूल वीडियो छाया हुआ है. फैंस तीनों के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
X
सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर
सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनन्या-सुहाना और शनाया ने स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट किया वुमन्स डे
  • सोशल मीडिया पर यंग डीवाज का वीडियो

बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर फैंस को हमेशा ही फ्रेंडशिप गोल्स देती हैं. तीनों की दोस्ती के चर्चे बी टाउन में छाए रहते हैं. सुहाना, अनन्या और शनाया एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. तीनों राइजिंग स्टार्स को जब भी मौका मिलता है, वो हैंगआउट पर निकल जाती हैं. अब एक बार फिर तीनों ने साथ में जमकर पूल पार्टी की. 

Advertisement

दोस्तों संग सुहाना खान की पूल पार्टी
बीते दिन इंटरनेशनल वुमन्स डे के खास मौके पर सुहाना, अनन्या और शनाया ने एक दूसरे के साथ पूल डेट एन्जॉय की. स्टारकिड और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी पूल डेट की वीडियो शेयर की है. सुहाना खान ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर पूल पार्टी का वीडियो शेयर करके फैंस को अपने फन टाइम की झलक दिखाई है. 

रेड बिकिनी में श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने ढाया कहर, सेंशुअस लुक से पानी में लगाई 'आग' 


कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं Mia Khalifa, चिपकाया टेप, वायरल हुआ बोल्ड लुक

बिकिनी में स्टार किड्स का जवला
तीनों स्टार किड्स अपने पूल पार्टी के वीडियो में बिकिनी लुक में नजर आ रही हैं. वीडियो अंडरवॉटर शूट किया गया है, इसलिए ज्यादा क्लियर नहीं है, लेकिन अनन्या, सुहाना और शनाया का मस्ती भरा अंदाज आपको देखने को मिल जाएगा. वीडियो से साफ जाहिर है कि ये तीनों स्टारकिड्स एक साथ कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं.  

Advertisement

सुहाना खान इससे कुछ दिनों पहले भी अनन्या पांडे और शनाया कपूर संग डिनर डेट पर स्पॉट की गई थीं. सुहाना की बात करें तो जल्द ही उनके भी एक्टिंग डेब्यू करने के चर्चे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि फिल्मी पर्दे पर कब सुहाना खान की पहली झलक देखने को मिलेगी. वहीं, शनाया कपूर करण जौहर की फिल्म बेधड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement