scorecardresearch
 

ड्रग केस: एनसीबी के समन का करण जौहर ने दिया जवाब, जमा करवाया लेटर

बॉलीवुड ड्रग केस में फिल्म निर्माता करण जौहर को एनसीबी ने गुरूवार को समन भेजा था. इस समन को एनसीबी ने करण जौहर की एक पार्टी के डिटेल्स और जानकारी जानने के मकसद से भेजा गया था. पार्टी में बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज शामिल हुए थे. अब करण जौहर ने इस समन का जवाब दे दिया है. 

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण जौहर ने दिया एनसीबी के समन का जवाब
  • वकील की मदद से करण ने भेजा लेटर
  • एनसीबी ने मांगी थी 2019 में हुई पार्टी की डिटेल्स

बॉलीवुड ड्रग केस में फिल्म निर्माता करण जौहर को एनसीबी ने गुरूवार को समन भेजा था. इस समन को एनसीबी ने करण जौहर की एक पार्टी के डिटेल्स और जानकारी जानने के मकसद से भेजा गया था. पार्टी में बॉलीवुड के कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज शामिल हुए थे. अब करण जौहर ने इस समन का जवाब दे दिया है. 

Advertisement

करण ने एनसीबी को दिया जवाब

खबर है कि करण जौहर ने समन का जवाब अपने वकील और स्टाफ की मदद से एक लेटर और पेनड्राइव जमाकर दिया है. अपने जवाब में करण जौहर ने साफ किया है कि उनकी पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया था.

करण जौहर ने एनसीबी के नोटिस के जवाब में बताया है कि उन्होंने जुलाई 2019 में सामने आई वीडियो को शूट करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था, जो अब उनके पास नहीं है. अब एनसीबी के अधिकारी अपने सीनियर्स से बात करने के बाद आगे एक्शन लेने का फैसला करेंगे. 

2019 में करण के घर हुई थी पार्टी

बता दें कि करण जौहर को उनके घर साल 2019 में हुई पार्टी से जुड़े तमाम रिकॉर्ड मुहैया कराना है. इस पार्टी का एक वीडियो खुद करण जौहर ने उस समय पोस्ट किया था, जिसे लेकर खूब बवाल हुआ था और स्टार्स पर ड्रग्स लेने का आरोप लगा था.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

इस पार्टी से जुड़े तमाम सवाल जैसे पार्टी में कौन-कौन लोग शामिल था. किस कैमरे से वीडियो शूट किए गए. क्या कोई निमंत्रण कार्ड भी भेजा गया था. ये तमाम जानकारियां करण जौहर को शुक्रवार (18 दिसंबर) तक मुहैया कराने को कहा गया था. एनसीबी का कहना है कि करण जौहर किसी मामले में संदिग्ध नहीं हैं. ड्रग्स से जुड़े केस में उनसे कुछ जानकारी हासिल करनी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

NCB के सूत्रों ने बताया था कि करण जौहर को खुद NCB के सामने पेश होने की जरूरत नहीं है. वो अपने किसी प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं. करण जौहर से उन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का विवरण देने के लिए कहा गया था, जिनका इस्तेमाल जुलाई 2019 में उनके घर पर आयोजित पार्टी को शूट करने के लिए किया गया था.

बॉलीवुड के बड़े सितारे हुए थे पार्टी में शामिल

बताया जाता है कि करण जौहर ने इस वीडियो को शूट किया था और इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा, रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, शकुन बत्रा, जोया अख्तर, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत जैसे सितारे नजर आए थे.

इस वीडियो के सामने आने के बाद अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एनसीबी में शिकायत की थी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर को बॉलीवुड ड्रग कार्टेल का किंग बताया था. उस वक्त करण जौहर ने बयान जारी कर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं ना तो वह ड्रग्स लेते हैं और ना ही इसे प्रमोट करता हैं. उन्होंने कहा था कि ऊनि पार्टी को लेकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. 

Advertisement

एनसीबी ने निकली मोबाइल फोन से जानकारी

करण जौहर के मामले के अलावा एक जरूरी बात जो सामने आई है वो यह है कि एनसीबी द्वारा जब्त किए गए 85 मोबाइल फोन्स में से 30 से डेटा निकाल लिया गया है. एनसीबी ने आरोपी और संदिग्ध को मिलाकर 85 मोबाइल फोन जब्त किए थे, इसमें बॉलीवुड के सेलेब्स भी शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद एफएसएल से 30 मोबाइल फोन का डेटा निकाल लोया गया है और इसमें कुछ भी संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है. हालांकि एनसीबी के आईटी सेल में इसका आगे का विश्लेष्ण जारी है. अहमदबाद एफएसएल में बचे हुए 55 मोबाइल फोन और गैजेट से डेटा निकाला अभी बाकी.

 

Advertisement
Advertisement