scorecardresearch
 

पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने खरीदी थी कार, दोस्त बुलाते हैं सदगुरु 2.0

दिल्ली में एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में ड्रग तो दूर कभी शराब और सिगरेट को भी हाथ नहीं लगाया. रकुल बॉलीवुड में नेपोटिज्म से इंकार नहीं करती, पर उन्हें लगता है जो उनके हिस्से का है वो उन्हें जरूर मिलेगा, आखिरकार टेलेंट ही काम आता है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड में नेपोटिज्म से इंकार नहीं करती रकुल
  • मीटू मुहिम इंडस्ट्री के लिए काफी पॉजिटिव: रकुल

बॉलीवुड ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह का नाम आया तो अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मीडिया रिपोर्टिंग में अपना नाम नहीं लेने की मांग लेकर कोर्ट पहुंच गईं. दिल्ली में एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में ड्रग तो दूर कभी शराब और सिगरेट को भी हाथ नहीं लगाया. वैसे ये बात रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस से काफी पहले कुछ इंटरव्यू में बोल चुकी हैं. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रकुल ने अपनी जिंदगी को लेकर कई राज खोले थे. रकुल ने बताया था कि वो अक्सर बात करते-करते आध्यात्मिक जोन में चली जाती हैं.

Advertisement

पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने खरीदी थी कार

रकुल के पिता आर्मी ऑफिसर थे. एक फोटोशूट कराने के एक हफ्ते के भीतर रकुल को साउथ की एक फिल्म का ऑफर आया. अपनी पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने रिट्ज कार खरीदी थी. महंगे किराए की वजह से रकुल ने घर बांद्रा-जुहू ना लेकर कांदीवली लिया. जहां उनके एक रिश्तेदार भी रहते हैं. कांदीवली से ड्राइव कर रकुल बांद्रा जिम करने आती थीं फिर यहीं से तैयार होकर ऑडीशन और मीटिग्स के लिए जाती थीं.

टेलेंट पर है रकुल को विश्वास
 
रकुल बॉलीवुड में नेपोटिज्म से इंकार नहीं करती, पर उन्हें लगता है जो उनके हिस्से का है वो उन्हें जरूर मिलेगा, आखिरकार टेलेंट ही काम आता है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मीटू मुहिम इंडस्ट्री के लिए काफी पॉजिटिव रहेगी. क्योंकि अब लोग काम डिस्कस करने के लिए डिनर पर बात करेंगे, ये कहने में भी संकोच नहीं करेंगे.

Advertisement

रकुल को सदगुरु 2.0 कहते हैं उनके दोस्त

रकुल के मुताबिक, उनके खुद के साथ ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने खुद को कभी काम के लिए बहुत ज्यादा डेस्परेट दिखाने की कोशिश नहीं की. खुद को आध्यात्मिक बताने वाली रकुल को उनके दोस्त सदगुरु 2.0 कहते हैं.

बात करते-करते आध्यात्मिक जोन में चली जाती हैं रकुल

रकुल इसकी वजह बताती हैं कि वो अक्सर बात करते करते आध्यात्मिक जोन में चली जाती हैं. बॉलीवुड की तड़क-भड़क वाली दुनिया में वो स्पोर्टस शूज पहनकर मीटिंग के लिए चली जाती हैं. पैपराजी बिना मेकअप के भी उनकी फोटो ले लेते हैं, तो रकुल को यही लगता है कि उनके दर्शक इस बात को समझेंगे कि इस समय वो काम पर नहीं है. ये उनका पर्सनल स्पेस है.

कैसे आया ड्रग्स केस में रकुल का नाम?

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार मानी जाने वाली रकुल ने बॉलीवुड में 2-3 फिल्में की, पर पहचान उन्हें ‘’दे दे प्यार दे’’ से ही मिली. रिया चक्रवर्ती को बॉलीवुड में रकुल प्रीत सिंह का दोस्त माना जाता है. रिया ने ही एनसीबी से पूछताछ में रकुल प्रीत सिंह का नाम लिया था. रकुल ने दिल्ली हाई कोर्ट से मांग की है कि उनके खिलाफ ड्रग्स मामले में मीडिया रिपोर्ट को रोका जाए. रकुल प्रीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों से उनकी इमेज खराब हो रही है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement