scorecardresearch
 

अगले 6 महीनों में कमाई के झंडे गाड़ेगा बॉलीवुड! हर महीने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी कम से कम एक बड़ी फिल्म

पिछले कई सालों से, साल के पहले 6 महीने में 200 करोड़ से ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाली कम से कम दो फिल्में और 100 करोड़ तक की 2-3 फिल्में रिलीज होती आ रही थीं. लेकिन फिर कोरोना आ गया और लॉकडाउन लगा. थिएटर्स बंद हो गए. और जब खुले तो साल दर साल कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रहीं बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी पड़ गईं. मगर अगले 6 महीने में बॉलीवुड के पास धमाकेदार वापसी का जोरदार मौका है.

Advertisement
X
शहजादा और विक्रम वेदा
शहजादा और विक्रम वेदा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुलाई से दिसंबर तक धमाकेदार फिल्में
  • ऋतिक-आमिर-सलमान करेंगे कमाल
  • दर्शकों को बॉक्स ऑफिस क्लैश का फायदा

2022 के पहले 6 महीने बीत चुके हैं. साल के पहले आधे हिस्से में बॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस पर हालत दमदार तो बिल्कुल नहीं कही जा सकती. थोड़ा पीछे जाएं तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, साल की पहली छमाही में बड़ी-बड़ी हिट्स देती आ रही थी. चाहे 2018 में 'पद्मावत' 'बागी 2' और 'संजू' हों, 2019 में आई 'उरी' और 'कबीर सिंह' या फिर 2020 में आई 'तानाजी' और बागी 3'.

Advertisement

कोरोना और लॉकडाउन के बाद से, 2021 में तो हिंदी फिल्मों की कमाई पर ग्रहण लगा ही. लेकिन 2022 की शुरुआत से जब थिएटर्स अपने पूरे रंग में लौटे तो साउथ की 'RRR' और 'KGF चैप्टर 2' का ही जलवा रहा. हालांकि, इस बीच बॉलीवुड की तरफ से एक सरप्राइज धमाका हुआ जिसका नाम था 'द कश्मीर फाइल्स'. इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया.

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने लगभग 184 करोड़ और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 129 करोड़ कमाकर फिल्मों के बिजनेस एक्सपर्ट्स को कुछ मेहनत का मौका दिया. मगर कुल मिलाकर हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर मामला टेंशन भरा ही रहा. हालांकि, जुलाई का महीना शुरू होने के साथ ही बॉलीवुड फैन्स के अच्छे दिन भी शुरू हो गए हैं और थिएटर्स में लाइन लगाने के दिन अब वापस लौटने वाले हैं. 2022 की दूसरी छमाही में बॉलीवुड के पास वो बारूद भरपूर मौजूद है जिससे बॉक्स ऑफिस पर हर महीने बड़े धमाके होते रहने के आसार हैं. क्योंकि जुलाई से लेकर दिसंबर 2022 तक, हर महीने बॉलीवुड से कम से कम एक बड़ी फिल्म रिलीज होगी. आपको बताते हैं कौन सी हैं ये फिल्में:

Advertisement

बॉक्स-ऑफिस पर हिट मशीन नहीं रहे अक्षय कुमार? चौंका देंगे आंकड़े

जुलाई 

जुलाई में रणबीर कपूर लम्बे ब्रेक के बाद स्क्रीन पर लौट रहे हैं. 22 जुलाई को आने वाली उनकी फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही आया है. इस ट्रेलर में रणबीर तो रणबीर, संजय दत्त को देखकर लोग चौंधियाए रह जा रहे हैं. 'शमशेरा' के ट्रेलर का फील, कहानी, विजुअल और कास्ट सबकुछ इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म बड़ी हिट हो सकती है.

फिर 29 जुलाई को जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया की 'एक विलेन रिटर्न्स' रिलीज होने वाली है. फिल्म से बहुत ज्यादा बड़ी उम्मीद न भी की जाए तब भी जॉन अब्राहम की अपनी फॉलोइंग, पिछली फिल्म 'एक विलेन' का भौकाल और एक्शन थ्रिलर का फॉर्मुला इस फिल्म को सरप्राइज हिट बना सकता है. 

शमशेरा और एक विलेन रिटर्न्स

अगस्त 

11 अगस्त को तो आमिर खान की स्क्रीन वापसी होनी है. उनकी रिलीज 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर माहौल पूरा सेट है. आमिर-करीना की जोड़ी, ऑस्कर जीतने वाली कहानी का रीमेक और शानदार गाने; 'लाल सिंह चड्ढा' में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने का पूरा दम है. लेकिन अक्षय कुमार भी 11 अगस्त को ही 'रक्षा बंधन' के साथ आमिर से टक्कर के लिए तैयार हैं.

Advertisement

'रक्षा बंधन' को लेकर पहले से कोई माहौल नहीं था, मगर ट्रेलर आने के बाद फिल्म की इमोशनल और पारिवारिक अपील से माहौल बन रहा है. और अक्षय का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड कहता है कि अपने दिन पर उनकी फिल्में कुछ भी कमाल कर सकती हैं! 

 

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन

सितम्बर 

9 सितम्बर को वो फिल्म रिलीज होगी जिसके लिए 2022 की शुरुआत से माहौल बना हुआ है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय की 'ब्रह्मास्त्र', इस साल की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म होने का माद्दा रखती है. ऊपर से ये 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है, तो माहौल और जोरदार है.

'ब्रह्मास्त्र' को डटकर कमाने के लिए अच्छा खासा टाइम भी मिलेगा क्योंकि अगली बड़ी फिल्म 'विक्रम वेधा' सीधा 30 जुलाई को रिलीज होगी. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' से पूरी उम्मीद की जा सकती है कि ट्रेलर आने के बाद इसका माहौल अचानक बनेगा और फिर रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनेंगे. 

फ्लॉप हुई करण जौहर की 'जुग जुग जियो', वीकेंड पर टक्कर दे रहीं दो नई फिल्में

ब्रह्मास्त्र और विक्रम वेदा

अक्टूबर 

अक्षय कुमार की 'राम सेतु' और अजय देवगन-सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' 24 अक्टूबर को रिलीज होंगी. अक्षय की फिल्म जबसे अनाउंस हुई है तबसे चर्चा में है. वहीं अजय-सिद्धार्थ की फिल्म के बारे में सब छुपा कर रखा गया है. मगर अजय बॉक्स ऑफिस पर क्या कर सकते हैं, ये हर बॉलीवुड फैन को पता है! 

Advertisement
राम सेतु और थैंक गॉड

नवंबर 

'भूल भुलैया 2' से बॉक्स ऑफिस किंग बने कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' 4 नवंबर को रिलीज होगी. ये अल्लू अर्जुन की 'अला वैकुंठपुरमल्लू' का हिंदी रीमेक है और फिल्म में कार्तिक की जोड़ी कृति सेनन के साथ है. मतलब इसमें सुपरहिट होने के सभी गुण हैं. 18 नवंबर को अजय देवगन 'दृश्यम 2' से बॉक्स ऑफिस की गरारी को चलता रखेंगे. तो वहीं 'स्त्री' से शुरू हुए भूतिया यूनिवर्स में अगली फिल्म, वरुण धवन की 'भेड़िया' भी 25 तारीख को रिलीज के लिए तैयार है. 

शहजादा, भेड़िया और दृश्यम 2

दिसंबर 

रोहित शेट्टी और रणबीर सिंह का कॉम्बो 23 दिसंबर को 'सर्कस' लेकर आने वाला है. इसी दिन उनके सामने टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की एक्शन धमाका 'गणपत' भी रिलीज होगी. मतलब थिएटर्स पर मां लक्ष्मी की कृपा तो पक्की है. अगर इसके बाद भी कोई कोर-कसर बाकी रह गई, तो 30 दिसंबर को सलमान खान पूरी कर देंगे. उनकी 'कभी ईद कभी दिवाली' इस दिन रिलीज होगी और सलमान फैन्स फिर से बॉक्स ऑफिस सर पर उठा लेंगे. 

सर्कस, गणपत और कभी ईद कभी दिवाली

कुल मिलाकर बात ये है कि जुलाई 2022 से लेकर साल के अंत तक, हर महीने एक बड़ी फिल्म रिलीज होनी है. ऊपर बताई गई फिल्मों में से अगर कोई नहीं भी चलती है, तो नुकसान तो फिल्म के मेकर्स का होगा, मगर ये तय है कि मौज यकीनन दर्शकों की होने वाली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement