scorecardresearch
 

मर्डर इन माहिम से सुहागन चुड़ैल तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों-शो के टीजर और ट्रेलर

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री तक में कई बढ़िया फिल्में और शो आने वाले हैं. इसमें फिल्म 'मुफासा', सीरीज 'द बॉयज' के नए सीजन के साथ आशुतोष राणा और विजय राज की वेबसीरीज 'मर्डर इन माहिम' शामिल है. देखिए इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों और शोज के टीजर-ट्रेलर.

Advertisement
X
विजय राज, आशुतोष राणा
विजय राज, आशुतोष राणा

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री तक में कई बढ़िया फिल्में और शो आने वाले हैं. इसमें फिल्म 'मुफासा', सीरीज 'द बॉयज' के नए सीजन के साथ आशुतोष राणा और विजय राज की  वेबसीरीज 'मर्डर इन माहिम' शामिल है. देखिए इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों और शोज के टीजर-ट्रेलर. 

Advertisement

मुफासा

डिज्नी ने इस हफ्ते एनिमेटेड फिल्म 'द लायन किंग' के प्रीक्वल 'मुफासा: द लायन किंग' का ट्रेलर रिलीज किया. ट्रेलर बहुत ही धांसू है. बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिम्बा के पिता और किंग मुफासा के बचपन से लेकर जवानी तक की कहानी दिखाई जाने वाली है. फिल्म 'मुफासा' 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

द बॉयज सीजन 4

अमेजन प्राइम की फेमस सीरीज 'द बॉयज' का सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस शो के नए सीजन का इंतजार फैंस लंबे वक्त से कर ले रहे हैं. नए सीजन में एक्शन के साथ-साथ स्टोरी में बड़े ट्विस्ट और टर्न भी आने वाले हैं. इस शो के शुरुआती तीन एपिसोड 13 जून को स्ट्रीम होंगे. इसके बाद 18 जुलाई को इसके बाकी एपिसोड आएंगे. ये शो इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में देखा जा सकेगा.  

Advertisement

मर्डर इन माहिम

आशुतोष राणा और विजय राज स्टारर वेबसीरीज 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर भी आ गया है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरी इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप समझ जाएंगे कि इसमें कितना मजा आने वाला है. 10 मई को ये फिल्म रिलीज होगी. 

बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एनिमेटेड शो 'बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड' का ट्रेलर लॉन्च इस हफ्ते किया. इस कहानी में बाहुबली और भल्लालदेव अपने सबसे बड़े खतरे, रहस्यमयी सेनापति 'रक्तदेव' से माहिष्मती साम्राज्य और राजगद्दी की रक्षा करने के लिए हाथ मिलाते दिखेंगे. ये शो 17 मई को स्ट्रीम होगा.

सुहागन चुड़ैल

नागिन और बाघिन के बाद अब टीवी पर आ रही है 'सुहागन चुड़ैल'. ये चुड़ैल अच्छे-अच्छों का भूत उतारने वाली हैं. एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी पर अल्ट्रा ग्लैम सुहागन चुड़ैल बनी दिखेंगी. शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है. इस प्रोमो में निया का लुक देखकर आपकी दिल की धड़कनें तेज होंगी, लेकिन जैसे ही उसके पैर दिखेंगे आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस शो की रिलीज डेट अभी नहीं आई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement