scorecardresearch
 

बॉलीवुड पर संकट! 6 दिन में ही लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का बुरा हाल, 30% शोज कैंसिल, नहीं मिल रही ऑडियंस

11 अगस्त को दो सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हुई थीं. रक्षा बंधन-लाल सिंह चड्ढा. उम्मीदों को तोड़ते हुए अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों की निराशाजनक कमाई देखने को मिली है. दोनों मूवीज के शोज कैंसिल किए जा रहे. दर्शक सिनेमाघरों का रुख नहीं कर रहे हैं. इन सभी चीजों ने एक्जीबिटर्स को परेशान कर दिया है.

Advertisement
X
लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का पोस्टर
लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का पोस्टर

लगता है 2022 बॉलीवुड के लिए अच्छे दिन नहीं लेकर आया है. तभी हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो रखा है. एक के बाद एक फिल्में पिट रही हैं. क्या खान, क्या कुमार... किसी का भी बॉक्स ऑफिस पर डंका नहीं बज रहा है. अच्छी फिल्में भी पिट रही हैं, पॉजिटिव वर्ड माउथ का भी कोई फायदा नहीं हो रहा. ऐसे में ये बात बार बार जहन में आना लाजमी है कि क्या बॉलीवुड खतरे में है?

Advertisement

हिंदी फिल्मों का बुरा हाल

बीते 7 महीनों में रिलीज हुईं बाकी फिल्मों को भूल जाइए और 11 अगस्त को आई दो बड़ी फिल्मों की बात करते हैं. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन का जबरदस्त प्रमोशन हुआ. आमिर और अक्षय दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. 200-300 करोड़ क्लब में उनकी फिल्में राज करती हैं. एक्टर्स की हालिया रिलीज फिल्मों से काफी उम्मीदें थीं. सभी को लगा था ये दोनों मूवीज बॉलीवुड के मैजिक को फिर से जिंदा करेगी. लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ. लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन, दोनों को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया है. इन्हें थियटर्स में दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं.

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन के शोज कैंसिल

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इससे बड़ा शॉक और क्या हो सकता है. दोनों फिल्में 5 दिनों तक चले लंबे वीकेंड का फायदा नहीं उठा पाई. आलम ये है कि शोज खाली होने और दर्शक न मिलने की वजह से देशभर के एक्जीबिटर्स परेशान हैं. ऑडियंस ना मिलने की वजह से लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के मॉर्निंग शोज कैंसिल किए जा रहे हैं. एक्जीबिटर्स ने मंगलवार (16 अगस्त) को मॉर्निंग शोज कैंसिल किए थे.

Advertisement

परेशान हुए एक्जीबिटर्स

बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में एक्जीबिटर्स के हवाले से बताया कि लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के मंगलवार के मॉर्निंग और दोपहर के 30 प्रतिशत शोज कैंसिल करने पड़े. क्योंकि फिल्म देखने ऑडियंस नहीं पहुंची थी. जो शो लगे वहां सबसे कम ऑक्यूपेंसी देखी गई. एक एक्जीबिटर ने इसे डार्क ब्लैक वीकेंड करार दिया. बताया कि आमिर खान और अक्षय कुमार को अपनी फिल्मों की चॉइस पर सोचना पड़ेगा. उनके फैंस ने रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा को रिजेक्ट कर दिया है. उम्मीद है कुछ बेहतर और बड़ा हो.

लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन की कितनी कमाई

बीते शु्क्रवार को लाल सिंह चड्ढा के 1300 और रक्षा बंधन के 1000 शोज कैंसल किए गए. दोनों फिल्मों का ये ट्रेंड मंगलवार को भी देखने को मिला, जब ऑडियंस ना मिलने की बदौलत दोनों मूवीज के शोज कैंसल करने पड़े. लाल सिंह चड्ढा ने 5 दिनों में 45.83 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं अक्षय की रक्षा बंधन का तो और भी बुरा हाल है. रक्षा बंधन ने 5 दिनों में 34.47 करोड़ ही कमाए हैं. दोनों ही फिल्मों के लिए पहला हफ्ता काफी अहम रहने वाला है.

आने वाली फिल्मों पर भी मंडरा रहा संकट

आमिर और अक्षय की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर ऐसा हश्र होना ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर रहा है. आमिर ने 4 साल बाद कमबैक किया था. वहीं अक्षय की इस साल रिलीज हुई ये तीसरी फिल्म है जो फ्लॉप हो गई है. ऐसे में बॉलीवुड की अपकमिंग बड़ी फिल्मों के भविष्य पर अभी से ही सवालिया निशान लग गया है. सभी हिट फैक्टर्स के बाद भी फिल्म चले इसकी कोई गारंटी नहीं रह गई है. 

Advertisement

आपको क्या लगता है आमिर-अक्षय की फिल्मों का ऐसा हाल क्यों हुआ?

  • आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा क्यों फ्लॉप हुई?

Advertisement
Advertisement