scorecardresearch
 

मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' से पंकज त्रिपाठी की 'मैंगो ड्रीम्स' तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों के ट्रेलर

बॉलीवुड में मई के महीने में ही कई बढ़िया फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' के साथ-साथ इंडिपेंडेंट सिनेमा में बनी पंकज त्रिपाठी की 'मैंगो ड्रीम्स' संग कई दिलचस्प फिल्में शामिल हैं. इन सबमें 'पंचायत' के विनोद उर्फ अशोक पाठक और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' ने अपनी जगह बनाई है. आइए आपको दिखाए इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर.

Advertisement
X
मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी
मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी

बॉलीवुड में मई के महीने में ही कई बढ़िया फिल्में रिलीज हो रही हैं. इसमें मनोज बाजपेयी की 'भैया जी' के साथ-साथ इंडिपेंडेंट सिनेमा में बनी पंकज त्रिपाठी की 'मैंगो ड्रीम्स' संग कई दिलचस्प फिल्में शामिल हैं. इन सबमें 'पंचायत' के विनोद उर्फ अशोक पाठक और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' ने अपनी जगह बनाई है. आइए आपको दिखाए इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के टीजर और ट्रेलर.

Advertisement

भैया जी ट्रेलर 

देसी सुपरस्टार मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'भैया जी' के साथ तबाही मचाने के लिए तैयार हैं. फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ और ये जबरदस्त है. ट्रेलर में आप उन्हें रॉब में चलते, लोगों से बात करते, अपना गुस्सा दिखाते और दमदार एक्शन करते देख सकते हैं. फिल्म में मनोज को अपने भाई की मौत का बदला लेते देखा जाएगा. तो दिल थाम पर बैठे रहिए, अब 24 मई को भैया जी आएंगे और तबाही मचाएंगे.

सिस्टर मिडनाइट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ashok Pathak (@ashokpathakt)

'पंचायत' के बिनोद उर्फ एक्टर अशोक पाठक, राधिका आप्टे संग फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में राधिका एक हाउसवाइफ का रोल निभा रही हैं, जो अपने बुद्धू पति और तांक-झांक करने वाले पड़ोसियों से परेशान हैं. इस फिल्म का टीजर इस हफ्ते आया. इस फिल्म का प्रीमियर 19 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में होगा. 

Advertisement

मैंगो ड्रीम्स

2016 में बनी पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैंगो ड्रीम्स' आखिरकार रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है, जिसमें पंकज को एक रिक्शा चलाने वाले के रोल में देखा जा सकता है. उनके साथ एक्टर राम गोपाल बजाज और समीर कोचर भी होंगे. इस फिल्म को इंटरनेशनल डायरेक्टर जॉन अपचर्च ने बनाया था. इसमें अपने काम के लिए पंकज त्रिपाठी को केपटाउन इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल 2017 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. ये फिल्म 16 मई को इंडिपेंडेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म ओपन थिएटर पर रिलीज होगी. 

बारह बाय बारह 

एक्टर ज्ञाननेन्द्र त्रिपाठी जल्द ही फिल्म 'बारह बाय बारह' में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते आया है. फिल्म की कहानी आखिरी 'डेथ फोटोग्राफर' के बारे में है, जो मौत के बाद लोगों की अंतिम क्रिया के वक्त उनकी फोटो खींचता है. उसकी जिंदगी में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिनकी वजह से वो जीवन और मृत्यु के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाता है. ये मूवी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

सवी: अ ब्लडी हाउसवाइफ 

एक्ट्रेस दिव्या खोसला अपनी फिल्म 'सवी: ए ब्लडी हाउसवाइफ' के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म के दो टीजर रिलीज किए जा चुके हैं. टीजर में सवी के रूप में दिव्या खोसला को एक्शन करते हुए दिखाया गया है. दिव्या का किरदार सवी एक साधारण हाउसवाइफ हैं, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने हाथों को खूब से क्यों रंगा है? ये बात फिल्म में देखने वाली होगी. दिव्या की फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement