scorecardresearch
 

अगस्त 2023 है सीक्वल का महीना, कितनी कमाई करेंगी फिल्में, पिछली फिल्मों के मुकाबले कैसा रहेगा हाल?

अगर आपने अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों के नामों पर नजर डाली हो, तो आपने इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि ज्यादातर फिल्मों के नाम के आगे '2' लिखा हुआ है. 'गदर 2', 'OMG 2', 'मेड इन हेवन 2'. ये सभी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और सभी रिस्क जोन में हैं. कैसे? क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में यही सीक्वल्स की किस्मत होती है.

Advertisement
X
सनी देओल, शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर
सनी देओल, शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर

इस साल अगस्त का महीना ढेरों बढ़िया फिल्मों को रिलीज अपने साथ लेकर आया है. इस महीने सनी देओल, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना की फिल्मों के साथ-साथ शोभिता धुलिपाला की फेमस सीरीज का सीक्वल भी रिलीज हो रहा है. ये सभी वो स्टार्स हैं जिनके प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. लेकिन अगस्त 2023 की खास बात ये है कि ये सीक्वल्स से भरा हुआ है. इस महीने एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है और इनमें से कई दूसरी फिल्मों के सीक्वल हैं. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं. 

Advertisement

अगर आपने अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों के नामों पर नजर डाली हो, तो आपने इस बात पर जरूर ध्यान दिया होगा कि ज्यादातर फिल्मों के नाम के आगे '2' लिखा हुआ है. 'गदर 2', 'OMG 2', 'मेड इन हेवन 2'. ये सभी बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और सभी रिस्क जोन में हैं. कैसे? क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री में यही सीक्वल्स की किस्मत होती है. 

फिल्मों में बहुत कम ही ऐसे सेकंड या थर्ड पार्ट होते हैं, जो दर्शकों को वही मजा और बढ़िया स्टोरी परोस सकें, जिसे पहली बार में देखने के बाद वो पिक्चर या सीरीज के प्यार में पड़े थे. इसलिए फिल्मों और सीरीज के सीक्वल्स को लेकर दर्शकों में उत्साह और उम्मीद तो होती है, लेकिन साथ ही ये डर भी होता है कि क्या ये पहली जैसी बढ़िया होगी. इस महीने आगे वाली फिल्मों को लेकर भी दर्शकों के मन में यही डर है. 

Advertisement

अब इस महीने आने वाले सीक्वल्स पर नजर डाल लेते हैं -

गदर 2 

22 सालों के बाद हम सभी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर सनी देओल तारा सिंह के अवतार में नजर आने वाले हैं. साल 2001 में उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचाया था. फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह संभाले नहीं संभाल रहा है. लेकिन तारा और सकीना की कहानी में नया ट्विस्ट क्या है और क्या वो फिर से पाकिस्तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले हैं ये सबकुछ फैंस को जानना है. 

पिछली फिल्म की बात करें तो 'गदर' साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को दिखाया गया था. पाकिस्तान से आई सकीना, सीधे-सादे तारा की जिंदगी में अपनी खास जगह बना लेती है. दोनों शादी करते हैं और उनका एक बेटा भी होता है, जिसका नाम चरणजीत उर्फ जीते है. इसके बाद वो सकीना के लिए अपने समाज के साथ-साथ पाकिस्तानियों से भी लड़ता था. सकीना के पिता के सामने झुकने के बजाए तारा सिंह 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाता है. मारधाड़ और जबरदस्त एक्शन के बाद तारा और सकीना खुशी-खुशी जीने लगते हैं.

अमीषा पटेल, सनी देओल

2001 में जब 'गदर' रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों से मिक्स रिएक्शन मिले थे. फिल्म की कहानी और म्यूजिक को लोगों ने खूब पसंद किया था. आगे चलकर ये फिल्म क्लासिक बनी. 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर 106.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये शायद पहली हिंदी फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 

Advertisement

अब 'गदर 2' में तारा सिंह और सकीना के साथ-साथ उनके बेटे चरणजीत उर्फ जीते की लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है. बेटे के लिए एक बार फिर तारा पाकिस्तान जाएंगे. फिल्म से और भी बड़ी उम्मीद की जा रही है. देखना होगा कि 'गदर 2', 11 अगस्त को रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना गदर मचाती है.

OMG 2

साल 2012 में अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG - ओह माय गॉड' आई थी. इसकी कहानी एक कांजी लालजी मेहता नाम के शख्स पर आधारित थी. कांजी नास्तिक होता है, लेकिन जब उसपर मुश्किलों का पहाड़ टूटता है, भगवान कृष्ण उसकी मदद को आते हैं. इस फिल्म में कांजी मेहता का किरदार परेश रावल ने निभाया था. वहीं अक्षय कुमार कृष्ण बने थे. फिल्म ने भारत में 81.46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं दुनियाभर में इसकी कमाई 123.97 करोड़ रुपये हुई थी.

अब 'OMG 2' में अक्षय कुमार भगवान शिव का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी कांति शरण मुद्गल नाम के शख्स पर आधारित है, जो अपने बेटे को न्याय दिलाने की कोशिश करेगा. कांति के बेटे का एक वीडियो स्कूल में वायरल होने के बाद हर तरफ उसकी जगहंसाई हो रही है. ऐसे में मामला कोर्ट तक पहुंचता है और कांति को बेटे के हक में लड़ना पड़ता है. उसकी लड़ाई समाज से है. वो स्कूल में सेक्स एजुकेशन दिलवाने की गुहार लगाता नजर आएगा. इसमें आस्तिक कांति के आराध्य महादेव उसकी मदद करेंगे. 

Advertisement
अक्षय कुमार

पंकज त्रिपाठी फिल्म में कांति शरण मुद्गल के किरदार में हैं. उनके साथ यामी गौतम भी हैं. इस फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' से होने जा रहा है. अपनी कहानी और कुछ सीन्स को लेकर फिल्म पहले से ही विवादों में बनी हुई है. देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर ये कमाल करती है और दर्शकों को कितनी पसंद आती है.

मेड इन हेवन 2  

साल 2019 में आई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' हिंदी सिनेमा में बने अभी तक की सबसे बढ़िया शोज में से एक है. सीरीज की कहानी तारा खन्ना और करण मेहरा नाम के दो वेडिंग प्लानर्स के बारे में है. तारा, एक करोड़पति बिजनेसमैन आदिल खन्ना की बीवी है, जिससे उसने धोखे से शादी की है. आदिल का अफेयर तारा की दोस्त फैजा से चल रहा है. करण मेहरा गे है, लेकिन अपनी पहचान छुपाने के अलावा उसे कोई रास्ता नजर नहीं आता. 

तारा और करण अपनी जिंदगी के तूफान झेलते हुए दूसरे लोगों की शादियां करवा रहे हैं. शादी करने वाले ये कपल जीतने खुश नजर आ रहे हैं, उतने खुश असल में हैं नहीं. सभी की जिंदगी उनके वेडिंग प्लानर्स की तरह ही उलझी हुई है. अब 'मेड इन हेवन 2' में तारा और करण की कहानी के साथ-साथ क्या और लव स्टोरीज और शादियां हमें देखने को मिलेंगी. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 अगस्त को स्ट्रीम होगी.

Advertisement
शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर

ड्रीम गर्ल 2 

साल 2019 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था. इस फिल्म में आयुष्मान को पूजा बनकर मर्दों से बात करते देखा गया. पूजा की आवाज से लेकर अदाओं तक को आयुष्मान ने कुछ यूं निभाया था, जो दर्शक उन्हें पसंद करने से खुस को रोक ही नहीं पाए. ये फिल्म काफी मजेदार थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने लगभग 148 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

विजय राज, अन्नू कपूर, मंजोत सिंह, आयुष्मान खुराना

अब 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना फिर वापस आ गए हैं. इस बार वो पूजा की आवाज ही नहीं निकालेंगे, बल्कि असल में पूजा बनकर दुनिया के सामने जाएंगे. फिल्म में पूजा बने आयुष्मान को मजबूरन शादी भी करनी पड़ रही है. देखना होगा कि प्रेमियों के बीच फंसी पूजा अपनी जान कैसे बचाएगी और इन सबके बीच आयुष्मान अपनी गर्लफ्रेंड संग ब्याह रचा भी पाएंगे या नहीं. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज और अन्य एक्टर्स हैं.

इस लिस्ट से साफ है कि अगस्त का महीना रोमांच भरा होने वाला है. देखना होगा ये फिल्में और सीरीज कैसा परफॉर्म करती हैं. आप क्या देखने के लिए उत्साहित हैं?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement