scorecardresearch
 

देवा से सिकंदर तक: जबरदस्त एक्शन के ल‍िए तैयार 2025, बॉक्स ऑफिस पर टूटेंगे कई रिकॉर्ड

साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए एक खास साल होने वाला है. सलमान खान से लेकर साउथ के ऋषभ शेट्टी तक अपनी फिल्मों से धमाल मचाने वाले हैं. इनमें से कुछ सीक्वल्स हैं, तो कुछ नई और अनोखी कहानियां हैं. नए साल के करीब आते हुए, डालें इन मचअवेटेड फ‍िल्म टाइटल्स पर एक नजर.

Advertisement
X
सिकंदर, देव, कांतारा चैप्टर 1
सिकंदर, देव, कांतारा चैप्टर 1

साल 2025 इंडियन सिनेमा के लिए एक खास साल होने वाला है, क्योंकि इस साल बहुत सी शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं जो पूरी दुनिया के दर्शकों को अपनी तरफ खींचने वाली हैं.

Advertisement

इन फिल्मों में से कुछ सीक्वल्स हैं, तो कुछ नई और अनोखी कहानियां हैं, जो कहानी कहने के तरीके को बदलकर इंडियन फिल्म्स की ग्लोबल चमक को और मजबूत करेंगी. नए साल के करीब आते हुए, डालें इन मच अवेटेड टाइटल्स पर एक नजर.

1. कांतारा: चैप्टर 1

kantara

साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म 'कांतारा' की सफलता के बाद, अब इसका प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' दर्शकों के लिए और भी रोमांचक होने वाला है जिसमें फैंटेसी और लोककथाओं का मिश्रण होगा. एक्टर ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड ये फिल्म एक शानदार विजुअल और इमोशनल एक्सपीरियंस देने वाली होगी. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

2. देवा

deva

साउथ डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज बहुत जल्द लेकर आ रहे हैं एक शानदार थ्रिलर 'देवा', जिसमें एक्टर शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में बोल्ड और रिबेलियस अंदाज में नजर आएंगे. पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी इस फिल्म में लीडिंग लेडी के रूप में हैं, और यह फिल्म ऑडियंस को एक इंटेंस सिनेमेटिक एक्सपीरियंस देने का वादा करती है. माना जा रहा है कि फिल्म फरवरी 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के मेकर्स बहुत जल्द इसका एक टीजर भी जारी करेंगे. 

Advertisement

3. वॉर 2

war 2

'यश राज फिल्म्स' के 'स्पाई यूनिवर्स' की 'वॉर 2' साल 2025 में धमाल करने के लिए तैयार है, जिसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी नजर आएगी. इस एक्शन-पैक्ड सीक्वल को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, और कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को यानी 'इंडिपेंडेंस डे' पर रिलीज होगी.

4. सिकंदर

sikandar

फिल्म 'सिकंदर' के साथ सलमान खान ईद 2025 पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. गजनी फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास की इस एक्शन से भरपूर फिल्म में रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी, और सत्यराज भी अहम भूमिका में हैं. जो इसे एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनाने का वादा करती है. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. 

5. 120 बहादुर

120 bahadur

'एक्सेल एंटरटेनमेंट' और 'ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज' की फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में हैं. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह PVC और 1962 के रिजांग ला के वीरों की अतुलनीय बहादुरी को सम्मानित करती है.

6. हाउसफुल 5

houseful 5

हाउसफुल फ्रैंचाइज एक बार फिर अपनी अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' ऑडियंस को हंसाने लिए तैयार है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त जैसे सितारे होंगे. तारुण मंसुखानी के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म कॉमेडी का पूरा पैकेज होने वाली है. फिल्म जून के महीने में रिलीज होगी.

Advertisement

7. लाहौर 1947

lahore 1947

फिल्म 'गदर 2' की शानदार सक्सेस के बाद, सनी देओल अपनी अगली बड़ी फिल्म 'लाहौर 1947' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया है और आमिर खान इसे अपनी प्रोडक्शन कंपनी 'आमिर खान प्रोडक्शंस' के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में सनी के साथ प्रीती जिंटा भी दिखेंगी जो एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म साल 2025 में ही रिलीज की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement