बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक इस साल कई बड़ी और दिलचस्प फिल्में आने वाली हैं. रवीना टंडन की सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' से लेकर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' तक इस हफ्ते कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर और टीजर रिलीज हुए. इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिनके ट्रेलर आए हैं. हम आपको इन सबकी झलक दे रहे हैं.
कर्मा कॉलिंग
वेब शो 'कर्मा कॉलिंग' के ट्रेलर से इस हफ्ते की शुरुआत हुई थी. इसमें रवीना टंडन को राजमाता इंद्राणी कोठारी के रोल में देखा गया. ट्रेलर से साफ है कि ये कहानी काफी दिलचस्प और ट्विस्ट से भरी होने वाली है. ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 26 जनवरी को स्ट्रीम होगा.
देवरा पार्ट 1
RRR फेम साउथ स्टार जूनियर एनटीआर की नई फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ है. इस खून-खराबे और एक्शन से भरे ट्रेलर में जूनियर एनटीआर को देख आपके होश उड़ जाएंगे. ये जाह्नवी कपूर की तेलुगू डेब्यू फिल्म है, जो 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.
इंडियन पुलिस फोर्स सीजन 1
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की बनाई वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' का सीजन 1 जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय फुल एक्शन अवतार में नजर आएंगे. सीरीज का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ था. इसे आप 19 जनवरी ने देख पाएंगे.
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की नई रोमांटिक फिल्म के नाम ऐलान हो गया है. इस फिल्म का नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रखा गया. फिल्म के नाम के ऐलान के साथ टीजर और ट्रेलर से पहले इसका गाना 'लाल पीली अखियां' रिलीज कर दिया है. इस गाने में शाहिद और कृति का रोमांटिक अंदाज और डांस देखने लायक है. 9 फरवरी को फिल्म रिलीज होगी.
सनफ्लावर सीजन 2
सुनील ग्रोवर की हिट वेब सीरीज 'सनफ्लावर' अपने सीजन 2 के साथ लौट रही है. इस सीरीज में मर्डर मिस्ट्री देखनी गई थी, जिसमें सुनील का किरदार फंसा हुआ था. अब इस शो की आगे की कहानी जल्द दर्शकों को जी5 पर देखने मिलेगी.