scorecardresearch
 

शैतान से क्रू तक, क्या आपने देखे इस हफ्ते रिलीज हुए फिल्मों के जबरदस्त टीजर-ट्रेलर?

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में कई बढ़िया फिल्में इस मार्च रिलीज होने वाली हैं. इनमें अजय देवगन की शैतान के साथ-साथ वरुण तेज की ऑपरेशन वैलेंटाइन भी शामिल है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स संग अन्य बढ़िया सीरीज के साथ आ रहे हैं. इस हफ्ते कई बढ़िया फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए हैं. डालिए उनपर नजर.

Advertisement
X
कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर, अजय देवगन, ज्योतिका
कृति सेनन, तब्बू, करीना कपूर, अजय देवगन, ज्योतिका

बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक में कई बढ़िया फिल्में इस मार्च रिलीज होने वाली हैं. इनमें अजय देवगन की शैतान के साथ-साथ वरुण तेज की ऑपरेशन वैलेंटाइन भी शामिल है. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स संग अन्य बढ़िया सीरीज के साथ आ रहे हैं. इस हफ्ते कई बढ़िया फिल्मों और सीरीज के टीजर-ट्रेलर रिलीज हुए हैं. डालिए उनपर नजर.

Advertisement

ऑपरेशन वैलेंटाइन 

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर के बाद अब एक और एयर फोर्स पायलट्स पर बनी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन आने वाली है. साउथ की इस फिल्म में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर ने काम किया है. फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. देशभक्ति से भरपूर एक्शन एडवेंचर फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन, 2019 में हुए पुलवामा अटैक के पहले और बाद में के हादसों को दिखाती है. ये 1 मार्च को रिलीज होगी.

योद्धा  

लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की पहली झलक भी फैंस को देखने के लिए मिल गई है. फिल्म में सिद्धार्थ एकदम जबरदस्त अवतार में नजर आने वाले हैं. योद्धा के टीजर में हाइजैकिंग की कहानी देखने को मिली, जिसे सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी टीम रोकेगी. ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement

महारानी 3

हुमा कुरैशी की हिट वेब सीरीज महारानी अपने सीजन 3 के साथ लौट रही है. इसमें हुमा के किरदार रानी भारती को जेल में पढ़ाई करते और अपने विपक्षियों का सामना करते देखा जाएगा. ये सीरीज सोनी लिव पर 7 मार्च को रिलीज होगी.

मामला लीगल है

रवि किशन नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर मामला लीगल है सीरीज लेकर आ रहे हैं. इसमें वो पटपड़गंज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये सीरीज 1 मार्च को रिलीज होगी.

शैतान 

फिल्म शैतान की पहली झलक पाने के बाद इसके ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था. इस हफ्ते शैतान का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इससे साफ है कि ये फिल्म जबरदस्त होने वाली है. अजय देवगन, ज्योतिका, आर माधवन और जानकी बोड़ीवाला स्टारर ये ट्रेलर आपकी रूह कंपा देगा. फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

क्रू

फिल्म क्रू का टीजर भी इस हफ्ते आया है. नए टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म रोमांच की एक जबरदस्त रोलरकोस्टर राइड होने वाली है. इसमें आप करीना, तब्बू और कृति को एयरहोस्टेस की नौकरी से परेशान होकर चोरी करते और उधम मचाते देखेंगे. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement