बॉलीवुड इंडस्ट्री में री-क्रिएशन का खासा चलन है. हालांकि गानों के री-क्रिएशन को लेकर आज भी म्यूजिक इंडस्ट्री दो हिस्सों में बंटी है. एक ओर जहां कई सिंगर्स व म्यूजिक डायरेक्टर्स ने आगे आकर गानें तैयार किए हैं, तो वहीं एक वर्ग ऐसा भी है, जिसे गानों के री-क्रिएशन से परहेज है.
इंडस्ट्री के जाने-माने कंपोजर व म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम री-क्रिएशन ट्रेंड पर अपनी राय रखते हुए कहते हैं, मैं तो इसे सीजनल फ्लेवर मानता हूं. जिस दिन पब्लिक को अच्छा लगना बंद होगा, उसी वक्त री-क्रिएशन का ट्रेंड भी खत्म हो जाएगा. निजी तौर पर मुझे री-क्रिएशन नहीं पसंद है. वैसे भी देखें, तो अब कम ही हो रहा है. मैंने तो कभी गाने के री-क्रिएशन का नहीं सोचा है और न करूंगा.
18 साल बाद टूटा एक्टर Dhanush और Aishwarya Rajnikanth का रिश्ता
भूल-भुलैया 2 के री-क्रिएशन को किया मना
प्रीतम आगे कहते हैं, मेरे एक गाने को मेकर्स री-क्रिएट करने के लिए कह रहे थे. भूल-भुलैया 2 के लिए वे पुराने वाले सॉन्ग को ही रिपीट करना चाहते थे, तो मैंने सिरे से मना कर दिया था कि मुझसे नहीं होगा. जबकि यह मेरा ही गाना है लेकिन मैं उसके साथ दोबारा छेड़-छाड़ नहीं कर सकता हूं. जो पहले से ही स्टैबलिश हो चुका है, उसे फिर दोबारा लाने का क्या फायदा है.
समांथा के Oo Antava डांस की चर्चा, इन गानों की कोरियोग्राफी में भी छूटे स्टार्स के पसीने
प्रीतम कहते हैं, इससे मुझे ही फायदा होता क्योंकि मेरा ही गाना है. लेकिन मैं मानता हूं, लोगों ने जो गाना सुन लिया है, उसे एंजॉय कर चुके हैं, तो उसे क्या ही दोबारा री-क्रिएट किया जाए. मैं इस कल्चर पर यकीन नहीं करता है. मुझे लगता है कि 2022-23 में आप देखना कि यह री-क्रिएशन का दौर भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.