scorecardresearch
 

Showtime से Sarfira तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन फिल्मों और वेब सीरीज के टीजर-ट्रेलर

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स फरवरी से लेकर जुलाई तक के महीने में आने वाले हैं. इस हफ्ते अक्षय कुमार की सरफिरा से लेकर सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2 और डेडपूल 3 तक के ट्रेलर रिलीज हुए. इस लिस्ट में देखिए जल्द आने वाले नए शोज और फिल्मों के टीजर-ट्रेलर.

Advertisement
X
इमरान हाशमी, अक्षय कुमार
इमरान हाशमी, अक्षय कुमार

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स फरवरी से लेकर जुलाई तक के महीने में आने वाले हैं. इस हफ्ते अक्षय कुमार की सरफिरा से लेकर सुनील ग्रोवर की सनफ्लावर 2, डेडपूल 3 तक के ट्रेलर रिलीज हुए. इस लिस्ट में देखिए जल्द आने वाले नए शोज और फिल्मों के टीजर-ट्रेलर. 

Advertisement

सरफिरा

अक्षय कुमार, साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम सरफिरा रखा गया है. फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान नजर आएंगी. सरफिरा 12 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी

नेटफ्लिक्स एक बार फिर इंडिया टुडे ग्रुप के साथ मिलकर ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री लेकर आ रहा है. इसका नाम द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी है. इसमें 25 साल की शीना बोरा के लापता होने की कहानी दिखाई जाएगी. शो का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा.

डेडपूल एंड वूल्वरिन

मार्वल इस साल की धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहा है. इस फिल्म का नाम डेडपूल एंड वूल्वरिन है. इसमें मार्वल के एंटी हीरो डेडपूल को एक्स मेन के वूल्वरिन का सामना करते देखा जाएगा. ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी. 

कागज 2 

अनुपम खेर और सतीश कौशिक की फिल्म कागज 2 का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है. ये दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

शोटाइम

इमरान हाशमी और महिमा मकवाना ड्रामा सीरीज शोटाइम में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में दोनों लीड एक्टर्स का किरदार निभाते दिखेंगे. उनके साथ मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह और राजीव खंडेलवाल भी हैं. 8 मार्च को ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी. 

सनफ्लावर 2 

सुनील ग्रोवर की क्राइम कॉमेडी सीरीज सनफ्लावर अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट रही है. इसका ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जो मजेदार है और सस्पेंस से भरा हुआ है. 1 मार्च को ये सीरीज जी 5 पर आएगी.

पोचर

आलिया भट्ट अपने प्रोडक्शन बैनर तले बनी सीरीज पोचर लेकर आ रही है. सीरीज की कहानी भारत में गैर कानूनी रूप से होने वाले हाथियों के शिकार और हाथी दांत की तस्करी पर आधारित है. 23 फरवरी को ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement