scorecardresearch
 

क्या जबरदस्त कमाई की गारंटी है फिल्म यूनिवर्स? हॉलीवुड के हिट फॉर्मूले पर कितना हिट बॉलीवुड

हॉलीवुड के मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) की तरह इंडियन सिनेमा को भी अब फिल्म यूनिवर्स बनाने का नया चस्का लगा है. 'ब्रह्मास्त्र' से शुरू हुए अस्त्रवर्स और रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स की तरह अब शाहरुख खान की 'पठान' यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स बना देगी. लेकिन क्या ये फिल्म यूनिवर्स बॉक्स ऑफिस पर कमाई की गारंटी हैं?

Advertisement
X
बॉलीवुड के फिल्म यूनिवर्स
बॉलीवुड के फिल्म यूनिवर्स

बॉलीवुड फिल्मों के फीके बिजनेस पर पिछले एक-डेढ़ साल से काफी चर्चा हो रही है. ऐसे हर डिस्कशन का हिस्सा रहे कई बड़े फिल्ममेकर्स एक बार पर खूब जोर देते हैं कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी दिक्कत एक फॉर्मूले में फंस जाना है. 80s में मसाला फिल्में चलीं, तो सब वैसी ही फिल्में बनाने लगे. 90s में रोमांटिक फिल्में चलीं तो सबने इसी तरह की फिल्में बना डालीं. बिल्कुल ऐसा ही रोमांटिक कॉमेडी और बाकी जॉनर के साथ भी हुआ. 

Advertisement

कमाल की बात ये है कि फॉर्मूला में फंसकर चमक खो देने की चर्चा के बीच अब बॉलीवुड एक नया फॉर्मूला कसकर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है- फिल्म यूनिवर्स. हॉलीवुड के मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की सुपरहीरो फिल्में जिस तरह पॉपुलर हैं और जैसा जोरदार बिजनेस इन फिल्मों का रहा है, उसे देखकर कोई भी प्रोडक्शन हाउस इस तरह का एक पैटर्न जरूर तैयार करना चाहेगा.

फैन्स में पॉपुलैरिटी, बड़े स्टार्स के एकसाथ आने का सेलिब्रेशन, और कहानी से लगातार जुड़ाव बने रहना, बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई का एक सेफ गणित है. और शायद यही वजह है कि बॉलीवुड में अब बड़े प्रोडक्शन हाउस अपना एक फिल्म यूनिवर्स बना डालना चाहते हैं.

मगर क्या सच में इससे फिल्मों की कमाई और पॉपुलैरिटी की गारंटी मिल जाती है? ऐसा कहना थोड़ा मुश्किल है. 'क्यों?' का जवाब जानने से पहले ये जान लीजिए कि बॉलीवुड में अभी कितने फिल्म यूनिवर्स आ चुके हैं:
 
अस्त्रवर्स

Advertisement
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पिछले साल आई 'ब्रह्मास्त्र' इंडिया की वो पहली फिल्म मानी जा सकती है जिसकी अनाउंसमेंट ऑफिशियल 'फिल्म यूनिवर्स' के अंदर हुई थी. करण जौहर और अयान मुखर्जी ने अस्त्रवर्स का कॉन्सेप्ट जनता को बताते हुए कह दिया था कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1- शिवा' अस्त्रवर्स की पहली फिल्म होगी. इसमें दूसरी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2- देव' होगी. दूसरी तरफ शाहरुख के कैमियो किरदार, 'वानरास्त्र' को मिले जोरदार रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स उनकी सोलो फिल्म बनाने पर भी दिमाग चला रहे हैं. 

स्पाई यूनिवर्स- यश राज फिल्म्स 

यश राज फिल्म्स का स्पाई-यूनिवर्स (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

यश राज फिल्म्स ने सबसे पहले 'एक था टाइगर' से सलमान खान को स्पाई एजेंट बनाया और फिल्म ऑलमोस्ट 199 करोड़ तक कमा गई. दबंग खान का ये टाइगर अवतार 'टाइगर जिंदा है' में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ पार कर गया. इसके बाद 'वॉर' से एंट्री हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की, जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया. अब शाहरुख खान की 'पठान' से इन एजेंट्स की कहानियां एक ही यूनिवर्स में कदम रखने जा रही हैं और इससे भी बड़ी उम्मीदें हैं.

2023 में ही 'पठान' के बाद 'टाइगर 3' भी आने वाली है. इन दोनों फिल्मों से एक्सपर्ट्स को (कम से कम अभी तक) 300 करोड़ से ज्यादा की उम्मीद है. यानी सब ठीक रहा तो 2023 के खत्म होने पर यश राज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स कम से कम 1500 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा चुका फिल्म यूनिवर्स बन जाएगा. लेकिन ये तभी होगा जब शाहरुख-सलमान की फिल्मों के साथ जनता को कहानी भी मिलेगी. 

Advertisement

कॉप यूनिवर्स

रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ 'सिंघम' और 'सिंघम 2' बना चुके थे. लेकिन रणवीर सिंह की 'सिम्बा' में अजय के किरदार के आने और अक्षय के आने के हिंट के साथ उनका कॉप-यूनिवर्स ऑफिशियली शुरू हुआ. अक्षय को उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' मिली. अब रोहित अपने यूनिवर्स में 'लेडी सिंघम' भी लाने की बात कह चुके हैं और इसी यूनिवर्स में वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' भी लेकर आ रहे हैं. 'सिंघम 3' की स्क्रिप्ट का काम भी शुरू बताया जा रहा है. 

कॉमिक-वर्स

'सर्कस' में रणवीर सिंह (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रोहित शेट्टी 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी, 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'ऑल द बेस्ट' जैसी कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं. रणवीर सिंह की 'सर्कस' में अपने साथ रेगुलरली काम करने वाले कॉमिक एक्टर्स को इस फिल्म में ला कर रोहित ने कॉमिक-वर्स का भी आईडिया दिया. उन्होंने इंटरव्यूज में भी इस आईडिया पर काफी बात की है.  

दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स 

दिनेश विजन का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने 'स्त्री' की कामयाबी को आगे ले जाने का सोचा और एक बड़ा हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स प्लान किया. इसमें अगली दो फिल्में 'रूही' और 'भेड़िया' रिलीज हो चुकी हैं. आगे 'मुन्झा' और 'स्त्री 2' की भी अनाउन्समेंट हो चुकी है. 

Advertisement

शुरुआत में ही फिल्म यूनिवर्स को लगे झटके
अब ऊपर बताए बॉलीवुड के सारे फिल्म यूनिवर्स की फिल्में देख लीजिए. 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि इसमें दूसरी फिल्म अभी आनी बाकी है. मगर एक बात मेंशन कर देना जरूरी है. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' को लोगों ने पसंद तो किया लेकिन बहुत सारे दर्शकों ने जगह-जगह कहा कि जितनी तगड़ी उम्मीदें थीं, फिल्म उसपर थोड़ी सी पीछे छूट गई. 

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में 100 करोड़ कमाने वाली 'सिंघम' से 'सिंघम 2' आगे निकली और 140 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. रणवीर की 'सिम्बा' ने बड़ा धमाका किया और 240 करोड़ से ज्यादा कमाए, लेकिन फिर अक्षय की 'सूर्यवंशी' 196 करोड़ तक ही पहुंची. इसकी एक वजह ये भी है कि अक्षय की फिल्म लॉकडाउन के बाद तुरंत खुले थिएटर्स में रिलीज हुई और बहुत जगह सिनेमा हॉल आधी कैपेसिटी पर खुले थे. लेकिन फिल्म के बहुत से रिव्यू में आपको ये बात मिलेगी कि 'सूर्यवंशी' की कहानी, 'सिम्बा' और 'सिंघम' के मुकाबले थोड़ी फीकी लगती है. 

कॉमेडी के मामले में रोहित का कॉमिक-वर्स तो सफ़र शुरू होते ही बहुत ऊंचे स्पीड ब्रेकर से टकरा गया है और 'सर्कस' 35 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ गई. आगे इस यूनिवर्स का क्या होगा ये तो रोहित ही बेहतर जानते हैं. लेकिन दूसरी तरफ दिनेश विजन का यूनिवर्स भी स्ट्रगल कर रहा है.

Advertisement

'स्त्री' ने जहां 129 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया, वहीं 'रूही' 30 करोड़ कमाने में जूझती नजर आई. हालांकि ये भी कोरोना के दौर में रिलीज हुई फिल्म थी, लेकिन इसके रिव्यू भी यही कहते हैं कि फिल्म मजेदार नहीं थी. तीसरी फिल्म वरुण धवन की 'भेड़िया' है जो एक महीने से ज्यादा वक्त थिएटर्स में गुजार चुकी है और अभी 70 करोड़ के आसपास ही पहुंची है.    

'बाहुबली' और MCU में भी दिक्कत
एसएस राजामौली की 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी के जबरदस्त हिट होने के बाद अमेजन प्राइम ने बहुत तेजी से इन फिल्मों की एक प्रीक्वल एनीमेशन सीरीज अनाउंस की थी. 'बाहुबली- द लॉस्ट लेजेंड्स' नाम की इस सीरीज में अमरेन्द्र बाहुबली और भल्लाल देव के बचपन की कहानी थी. लेकिन नेटफ्लिक्स ने 'बाहुबली' यूनिवर्स से शिवगामी देवी पर जो वेब सीरीज अनाउंस की वो अभी तक बन ही रही है. 2018 से ही इसपर काम चल रहा है. रिपोर्ट्स हैं कि एक बार तो शो बन भी गया मगर नेटफ्लिक्स की टीम को कंटेंट नहीं पसंद आया और अब इसे दोबारा बनाया जा रहा है. 

'बाहुबली' का यूनिवर्स (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बॉलीवुड ही नहीं, दुनिया की कई फिल्म इंडस्ट्रीज को फिल्म यूनिवर्स का आईडिया देने वाला मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (MCU) भी ठंडी पड़ती फिल्मों से जूझ रहा है. जहां 'अवेंजर्स: एंडगेम' तक इस यूनिवर्स को लगातार एक से बढ़कर एक बड़ी हिट्स मिलीं, वहीं पिछले फेज में 'एटर्नल्स' 'ब्लैक विडो' और 'थॉर: लव एंड थंडर' बहुत बेहतरीन बिजनेस नहीं कर पाई हैं.

Advertisement

इंडिया की बात करें तो तमिल इंडस्ट्री में डायरेक्टर लोकेश कनगराज का लोकी-वर्स अभी तक बड़ा हिट रहा है. जहां 'कैथी' से लोकेश को पहली बार बड़ी बॉक्स ऑफिस कामयाबी मिली थी, वहीं 'विक्रम' से तो उन्होंने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर डाला. आगे उनकी फिल्में क्या धमाल करती हैं ये देखने की बात होगी. 

लोकी यूनिवर्स में 'कैथी' और 'विक्रम' (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मगर इस फिल्म-यूनिवर्स सिस्टम में सबसे बड़ी समस्या ये नजर आती है कि मेकर्स, दर्शकों की ऊंची उम्मीदों को पूरा नहीं कर पाते. इस सेटअप में आप बड़े स्टार्स ला सकते हैं और पिछली फिल्मों के कॉलबैक के जरिए जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा सकते हैं. मगर पूरे ढाई-तीन घंटे थिएटर्स में जनता का अटेंशन पकडे रहने के लिए कहानी तो चाहिए ही होगी. फिलहाल बॉलीवुड के फिल्म यूनिवर्स अभी शुरू ही हुए हैं और शुरुआत में स्पीड ब्रेकर मिलने से आगे के लिए सतर्क होने का भी चांस है.

 

Advertisement
Advertisement