scorecardresearch
 

डेढ़ महीने तक बेटे से नहीं मिले Sonu Nigam, आख‍िर ऐसा क्या हो गया?

पिछले कुछ समय से सोनू निगम अपने काम में काफी बिजी चल रहे थे. उनका यूके दौरा एक यादगार था जिसमें भीड़ एक ही समय में रो रही थी, मुस्कुरा रही थी और गा रही थी. वह हाल ही में उज्जैन में मंदिर की यात्रा के लिए भी गये थे. 

Advertisement
X
सोनू निगम
सोनू निगम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महीनों बाद बेटे से मिलेंगे सोनू निगम
  • परिवार के साथ मनायेंगे नया साल

बैक टू बैक कॉन्सर्ट और शूटिंग के बाद सोनू निगम आखिरकार अपने बेटे से मिलेंगे. नये साल के मौके पर सोनू सूद ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला किया है. सबसे खास बात ये है कि सोनू निगम लगभग डेढ़ महीने बाद अपने बेटे नीवान से मिल पायेंगे. महीनों भर बाद वो अपने बेटे से मिलने हैं, जिसकी खुशी उनके लिये शब्दों में बयां कर पाना बेहद मुश्किल होगा. 

Advertisement

काम की वजह परिवार को नहीं दे पाये समय
पिछले कुछ समय से सोनू निगम अपने काम में काफी बिजी चल रहे थे. उनका यूके दौरा एक यादगार था जिसमें भीड़ एक ही समय में रो रही थी, मुस्कुरा रही थी और गा रही थी. वह हाल ही में उज्जैन में मंदिर की यात्रा के लिए भी गये थे. 

83 के बॉक्स ऑफिस से नहीं लिया सबक, Omicron संकट के बीच रिलीज होगी RRR, भारी ना पड़ जाए ये रिस्क?

इसलिए बीच में शो, रिकॉर्डिंग और यात्रा के लिए उन्हें पिछले कुछ हफ्तों में मुश्किल से अपने परिवार से मिलने का समय मिला. पर अब आखिकार गायक अपने परिवार के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए वक्त निकालने में कामयाब रहे हैं.

Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी

Advertisement

प्रोफेशनली शानदार रहा साल 
प्रोफेशनली, सोनू के लिए पिछला साल शानदार रहा है. अपने लेबल 'आई बिलीव म्यूज़िक' के लिए बैक टू बैक सिंगल्स रिलीज करने से लेकर, वह जो सबसे अच्छा करते है, वो ये कि पैक्ड ऑडियंस के सामने लाइव परफॉर्म करना. सोनू निगम सुपर सिंगर थ्री की होस्टिंग भी कर रहे है. साल के जश्न के बाद, गायक जल्द ही अपने प्रशंसकों को अपने अनोखे तरीके से मंत्रमुग्ध करने के लिए जाने वाला है.

काफी समय बाद सोनू निगम अपने परिवार के साथ होंगे. उनके फैंस के लिये इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. 

 

Advertisement
Advertisement