बॉलीवुड इंडस्ट्री के सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह वैसे तो सोशल मीडिया पर किसी भी इंटरव्यूज या पब्लिक इंटरैक्शन से बचते हैं. एक लंबे समय के बाद अरिजीत ने हाल ही में एक लंबा इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में अरिजीत ने तो वैसे कई मुद्दों पर बात की थी, लेकिन इसी बीच ऑटोट्यून पर दिए गए स्टेटमेंट को लेकर वो फंस गए हैं.
दरअसल अरिजीत ने अपनी इंटरव्यू में ऑटोट्यून पर यह बात कही है कि म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री को ऑटो-ट्यून ट्रेंड से इंट्रोड्यूज करवाया था. इसके साथ ही अरिजीत ने यह भी खुलासा किया है कि कोई भी सिंगर आज की डेट पर बिना ऑटो-ट्यून इस्तेमाल किए गाना रेकॉर्ड नहीं करता है. जिसका जस्टिफिकेशन देते हुए अरिजीत कहते हैं कि ऑटो ट्यून के इस्तेमाल से म्यूजिक में इमोशन बेहतर तरीके से इमोट हो पाता है.
अरिजीत के इस स्टेटमेंट पर कई लोगों ने रिएक्ट भी कहा है. जाने-माने टीवी एक्टर किरण कर्माकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखते हैं, अरिजीत यह कहना चाहते हैं कि पुराने जमाने के सिंगर लता, किशोर कुमार जैसे नाम बिना इमोशन के गाना गाते थे.
इसपर जब आजतक डॉट इन उदित नारायण से बात की, तो उन्होंने इस पर रिएक्टर करते हुए कहा, 'देखिए, ये वक्त-वक्त की बात है. वो दौर अलग था और ये दौर अलग है. उस वक्त भी हमने सिंगर्स व म्यूजिशियन के साथ गाना गाया है. उस दरम्यान एक अलग माहौल बनता था. म्यूजिशियन और सिंगर्स साथ में बैठकर म्यूजिक बनाया करते थे. वो एक अलग माहौल हुआ करता था. आज का दौर अलग है, अब यह जरूरी नहीं है कि सब एक साथ इक्ट्ठा हों, तो ही बात बनेगी. अब हम टेक्निकली आगे बढ़ चुके हैं.'
उदित आगे कहते हैं, 'देखिए ऑटो ट्यून का अपना फायदा है. हालांकि ये बात कहना कि इमोशन इसी से खूबसूरत तरीके से इमोट हो सकते हैं, तो उस बात से मैं सहमत नहीं हूं. उनकी इस बात में कोई दम नहीं है. इमोशन तो ह्यूमन स्वाभाव से आता है. आप गाने में इमोशन ला सकते हैं, उसके लिए हम ऑटो ट्यून पर ही निर्भर रहे, इस बात में दम नहीं है. अगर आप काम जानते हैं और उसके प्रति वर्कहॉलिक हो, तो ये सब संभव है. मुझे जहां तक याद है, आज तक मैंने ऑटो ट्यून का इस्तेमाल नहीं किया है.'