पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से सिनेमा इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया तो वहीं कुछ ने थिएटर के खुलने तक अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी. अब हालात पहले से बेहतर हो गए हैं. ऐसे में बीते दिनों महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है. इस अनाउंसमेंट के आते ही 2021 से लेकर 2022 तक की बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.
दशहरा से क्रिसमस तक फिल्में हैं शेड्यूल
दशहरा-दिवाली से लेकर अगले साल क्रिसमस जैसे हर बड़े ओकेजन तक थिएटर्स का शेड्यूल फुल पैक्ड है. 5 नवंबर 2021 को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी से इसकी शुरुआत होने जा रही है जो कि अगले साल 23 दिसंबर टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म गणपत तक चलने वाली है.
इस दिवाली, आ रही है पुलिस... रोहित शेट्टी ने कन्फर्म की सूर्यवंशी की रिलीज डेट
#YRF announces worldwide theatrical release dates for #BuntyAurBabli2 | #Prithviraj | #JayeshbhaiJordaar and #Shamshera
— Yash Raj Films (@yrf) September 26, 2021
Read on: https://t.co/c7rUXpUZLC pic.twitter.com/BUkUBRmPUr
इन फिल्मों का क्लैश
दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म कैलेंडर के अनुसार, कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज एक साथ एक ही तारीख पर हो रही है. इनमें से हर एक फिल्म का मेन USP उनकी बड़ी स्टारकास्ट है.
- रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण की 83 का क्लैश अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंधाना की पुष्पा पार्ट 1 से 24 दिसंबर 2021 को होगा.
- आमिर खान-करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा का क्लैश रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार से अगले साल 25 फरवरी 2022 को होगा.
- अक्षय कुमार-भूमि पेडनेकर की रक्षाबंधन का क्लैश प्रभास-सैफ अली खान-कृति सेनन की आदिपुरुष से 11 अगस्त 2022 को होगा.
स्टारकास्ट और कहानी की तुलना
83-पुष्पा पार्ट 1
83 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, बोमन ईरानी जैसे पॉपुलर चेहरे हैं. अब इनके आगे साउथ की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा है जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना जैसे यूथ के मोस्ट लव्ड स्टार्स हैं. 83 की कहानी 1983 के क्रिकेट विश्व कप पर है तो वहीं पुष्पा एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जो कि चंदन की स्मगलिंग पर बनी है.
Ranveer Singh की 83 को मिली रिलीज डेट, क्रिसमस पर देंगे सिनेमाघरों में दस्तक
रक्षाबंधन-आदिपुरुष
अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी ने पहले ही टॉयलेट एक प्रेम कथा में कमाल कर दिखाया है. अब उनकी जोड़ी एक बार फिर डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंधन में जादू बिखेरने को तैयार है. रक्षाबंधन का क्लैश आदिपुरुष से होने वाला है. आदिपुरुष में साउथ के बाहुबली प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल में हैं. प्रभास जो कि साउथ ही नहीं हिंदी सिनेप्रेमियों के बीच भी अपना जबरदस्त फैनबेस रखते हैं, उनकी फिल्मों का इंतजार भला कौन नहीं करता. फिलहाल इन दोनों ही फिल्मों के स्क्रिप्ट की ज्यादा डिटेल नहीं दी गई है.
लाल सिंह चड्ढा-जयेशभाई जोरदार
अब आते हैं आमिर खान-करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के क्लैश पर. लाल सिंह चड्ढा को लेकर पिछले एक साल से बज बना हुआ है. इसका क्लैश 25 फरवरी 2022 को रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार से होने वाला है. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्स का हिंदी रीमेक है.
प्रभास-अक्षय कुमार के बीच होगा महासंग्राम, 2022 में एक ही दिन रिलीज होंगी फिल्में
कम लेकिन बेहतरीन फिल्में बनाते हैं आमिर
सभी को पता है कि आमिर खान कम लेकिन बेहतरीन फिल्में करते हैं. और फॉरेस्ट गंप जैसी क्लासिक मूवी का हिंदी वर्जन देखने को सभी तरस रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह ने भी गली बॉय, पद्मावत जैसी फिल्मों में अपनी कला से सभी को बेहद प्रभावित किया है. जयेशभाई जोरदार में उनका पोस्टर भी बड़ा रंगीला है. ऐसे में उनकी फिल्म के लिए भी बड़ी तादाद में फैंस इंतजार कर रहे हैं.
स्क्रिप्ट या स्टार कौन खींचेगा दर्शकों का ध्यान?
अब इतनी जबरदस्त स्टारकास्ट और कहानी के बीच फैंस धर्मसंकट में फंस गए हैं कि देखें तो किसकी फिल्म देखें. एक ही दिन में कौन से स्टार की फिल्म की टिकट पहले खरीदी जाए. खैर, स्टारकास्ट और कहानी के बीच कौन बाजी मारेगा यह देखने वाली बात होगी. उम्मीद है इतने लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स में जाने के बाद दर्शकों के चेहरे खिल उठेंगे.