बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट रिलीज करने को तैयार है. हर हफ्ते हमें किसी न किसी मूवी या वेब सीरीज का टीजर या ट्रेलर देखने को मिलता है. इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही हुआ. सोनम कपूर की लॉन्ग अवेटेड फिल्म 'ब्लाइन्ड' का ट्रेलर रिलीज हुआ. इसके अलावा विवादों में घिरी फिल्म '72 हूरें' के ट्रेलर से बवाल भी मचा. और भी कई प्रोजेक्ट्स के टीजर और ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुए हैं. डालिए लिस्ट पर एक नजर.
ब्लाइन्ड
सोनम कपूर की फिल्म 'ब्लाइन्ड' के चर्चे लंबे समय से हो रहे हैं. अब इस फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनम को एक ब्लाइन्ड लड़की के रोल में देखा जा सकता है, जो एक साइकोपैथ किलर के निशाने पर आ जाती है. अब किलर और सोनम के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है, जिसका अंत एक्ट्रेस को ही करना पड़ेगा. ये फिल्म जियो सिनेमा पर 7 जुलाई को रिलीज होगी.
अधूरा
अमेजन प्राइम पर एक नई हॉरर फिल्म जल्द आने वाली है. 'पाताल लोक' के इश्वाक सिंह और रसिका दुग्गल स्टारर फिल्म 'अधूरा' का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी एक स्कूल और उसमें पढ़ने वाले छोटे बच्चे की है, जिसके अंदर किसी की आत्मा है. ये बच्चा लोगों को सजा दे रहा है. फिल्म में कौन बचेगा और क्या इस बच्चे में किसकी आत्मा है, ये सब आपको फिल्म में देखने को मिलेगा. 7 जुलाई को फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
स्वीट कारम कॉफी
स्वीट कारम कॉफी एक घर में रहने वाली तीन जेनरेशन की महिलाओं की कहानी है, जो अपनी जिंदगी में आजादी चाहती हैं. तीनों घर में बिना बताए रोड ट्रिप पर निकल जाती हैं. इस ट्रिप पर उन्हें काफी कुछ सीखने और अपने बारे में समझने का मौका मिलेगा. ट्रिप के अंत में क्या होगा ये जानना दिलचस्प है. वेब शो में लक्ष्मी और मधु ने काम किया है. 6 जुलाई को सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
72 हूरें
अशोक पंडित के प्रोडक्शन में बनी फिल्म '72 हूरें' का ट्रेलर भी इस हफ्ते रिलीज हुआ. इसकी कहानी दो ऐसे लड़कों के बारे में है, जो 72 हूरें पाने के लालच में आतंकवाद का हाथ थाम लेते हैं. लेकिन बाद में उन्हें समझ आता है कि हूरों के नाम पर उन्हें पागल बनाया गया है. दुनिया की असलियत तो कुछ और ही है. ट्रेलर पर काफी विवाद हुआ. फिल्म की रिलीज डेट 7 जुलाई तय की गई है.
ड्यून 2
2021 में आई बिग बजट हॉलीवुड फिल्म 'ड्यून' के सीक्वल 'ड्यून 2' का ट्रेलर भी आ चुका है. ये फिल्म Paul Atreides पर आधारित है, जो अपने पिता की मौत के बाद खुद को, अपनी मां और अपने वंश को बचाने की कोशिश कर रहा है. इस राह में उसे चानी नाम की लड़की और फ्रीमेन्स की जरूरत पड़ेगी. पॉल के अंदर कई शक्तियां हैं, जिनसे वो खुद भी डरता है. ये फिल्म 3 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी.
कॉलेज रोमांस
सोनी लिव का पॉपुलर शो 'कॉलेज रोमांस' अपने फाइनल सीजन के साथ वापस आ रहा है. शो का ट्रेलर इस हफ्ते रिलीज हुआ, जिसमें किरदारों को कॉलेज खत्म होने पर डरने के साथ-साथ आखिरी दिनों को खुलकर जीते हुए देखा जा सकता है. इस बार दीपिका, बग्गा, नायरा और करण साथ में ट्रिप्स पर जाते और मस्ती तो करेंगे ही, साथ में जॉब इंटरव्यू के लिए धक्के खाते और फेयरवेल पर आंसू बहाते भी नजर आएंगे. 14 जुलाई को शो का फाइनल सीजन स्ट्रीम होगा.