फिल्म इंडस्ट्री में हर साल नया टैलेंट दस्तक देता है. इनमें कुछ न्यूकमर्स होते हैं तो कई स्टारकिड्स. हर कोई बॉलीवुड में छा जाने का सपना लेकर आता है, लेकिन इसमें चुनिंदा लोगों को ही सफलता मिल पाती है. बीते सालों में कई यंग फीमेल एक्ट्रेसेज ने एंट्री मारी है. लेकिन इनमें तीन ही हैं जिनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां बात हो रही है सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर की. तीनों ही स्टारकिड हैं और बड़े फिल्मी घराने से आती हैं. तीनों ही एक्ट्रेसेज का बॉलीवुड में ग्रैंड डेब्यू हुआ था. इस रिपोर्ट में जानेंगे सारा-अनन्या-जाह्नवी के अभी तक के करियर के बारे में. ये भी कि कौन किससे बेहतर है और कौन किस पर भारी.
अनन्या पांडे
अनन्या ने 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था. इसके लिए अनन्या को बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. मूवी में अनन्या की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग को सराहा गया. फिर आई पति पत्नी और वो. इसमें भी अनन्या को देख लगा कि उनमें दूर तक जाने की क्षमता है. अपकमिंग प्रोजेक्ट में अनन्या की खाली पीली और एक अनटाइटल प्रोजेक्ट शामिल है. महज 2 साल के करियर में अनन्या का ग्राफ सराहनीय है.
सारा अली खान
सारा ने 2018 में केदारनाथ से फिल्मों में एंट्री की और छा गईं. उन्हें बेस्ट डेब्यू फिल्मफेयर और आईफा अवॉर्ड मिला था. इसी साल सारा की सिम्बा भी आई. मूवी में चाहे सारा का रोल कम हो लेकिन उनकी खूब चर्चा हुई. सारा की इस साल लव आज कल भी रिलीज हुई जो कि फ्लॉप रही. सारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट में कुली नंबर 1 और अतरंगी रे शामिल हैं. सारा की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनकी एक्टिंग में चाहे थोड़ी और मेहनत की गुंजाइश हो, लेकिन फैंस को सारी की हाजिरजवाबी, सादगी और चुलबुलापन भाता है. सारा को क्रिटिक्स और सेलेब्स फ्यूचर स्टार भी बताते हैं.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी ने भी 2018 में फिल्मों में एंट्री ली थी. श्रीदेवी की बेटी होने के नाते उनकी पहली फिल्म धड़क की खूब चर्चा हुई. फिल्म को लोगों ने प्यार भी दिया. इसके बाद एक्ट्रेस घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना में नजर आईं. लेकिन जाह्नवी को उनकी एक्टिंग के लिए लगातार ट्रोलिंग झेलनी पड़ी है. इसकी एक बड़ी वजह उनकी श्रीदेवी से तुलना होना भी है. इसमें शक नहीं कि करियर में मां जैसी सफलता पाने के लिए जाह्नवी को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. जाह्नवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट में रूही आफ्जा और दोस्ताना 2 शामिल हैं.