पिछले कुछ समय में चर्चित और विवादास्पद हस्तियों की बायोपिक और सच्चे किरदारों को लेकर वेबसीरीज और फिल्में बनाने का चलन बढ़ा है. अलीगढ़, शाहिद और ओमेर्टा जैसी फिल्मों के निर्देशक हंसल मेहता अब बॉम्बे स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े घोटालेबाज हर्षद मेहता की जिंदगी पर कहानी ला रहे हैं. हंसल ने हाल ही में इस वेबसीरीज की रिलीज डेट अनाउंस की है.
हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा- स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी जिसमें 80 और 90 के दशक का बंबई दिखाया जाएगा. इस वेबसीरीज में हर्षद मेहता की यात्रा को देखने का मौका मिलेगा और ये सीरीज इस साल 9 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है.
170 से ज्यादा किरदार, 200 से ज्यादा लोकेशन्स: हंसल
इससे पहले हंसल ने इस वेबसीरीज के बारे में बात करते हुए कहा था कि जब हम 80 और 90 के दशक में बड़े हो रहे थे तो उस दौरान हर्षद एक लार्जर दैन लाइफ किरदार लगता था और मुझे खुशी है कि मैं इस वेबसीरीज के सहारे उसकी लाइफ पर कहानी कह पा रहा हूं. हंसल मेहता ने बताया था कि उन्होंने छह महीनों के भीतर 85 दिनों का शूट किया. 550 पेजों की वेबसीरीज में 170 किरदार थे और 200 से अधिक लोकेशन्स थी. हंसल ने इस वेबसीरीज के पूरा होने पर पूरी टीम को शुक्रिया अदा किया था.
बता दें कि ये वेबसीरीज देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब द स्कैम पर आधारित है. इस वेबसीरीज में हर्षद मेहता स्कैम की कहानी को दिखाया जाएगा जिसने स्टॉक मार्केट में जबरदस्त छलांग लगाई और फिर अपराध की गहराईयों में धंसता चला गया. देबाशीष बासु और सुचेता दलाल की किताब के स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स को सुमित पुरोहित, सौरव डे, वैभव विशाल और करण व्यास ने लिखे हैं.