scorecardresearch
 

लव रंजन की फिल्म में रणबीर कपूर के पिता बनेंगे बोनी कपूर! जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर की इस फिल्म में उनके पेरेंट्स का रोल प्ले करने के लिए कास्टिंग कर दी गई है. फिल्म में बोनी कपूर रणबीर के पिता का और डिंपल कपाड़िया उनकी मां का रोल प्ले करते नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों आलिया भट्ट संग अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वर्क फ्रंट पर भी एक्टर एक नई फिल्म के साथ जुड़ गए हैं. वे लव रंजन की फिल्म में नजर आएंगे. पहली बार एक्टर बॉलीवुड की क्यूट गर्ल श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर की इस फिल्म में उनके पेरेंट्स का रोल प्ले करने के लिए कास्टिंग कर दी गई है. फिल्म में बोनी कपूर रणबीर के पिता का और डिंपल कपाड़िया उनकी मां का रोल प्ले करते नजर आ सकती हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो राइटर्स किसी अमीर और कॉन्फिडेंट शख्स को रणबीर कपूर के पिता के रोल में देखना चाहते थे. पहले तो बोनी कपूर ने रणबीर के पिता का रोल प्ले करने से मना कर दिया मगर काफी मनाने के बाद अब वे इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए हैं.

रिपोर्ट्स में तो ये भी सामने आया है कि बोनी को मनाने के लिए लव रंजन को जाह्नवी और अर्जुन कपूर की मदद लेनी पड़ी. एक्टर 11 जनवरी, 2021 को फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. अगर ऐसा वाकई में है तो बोनी कपूर को रणबीर के पिता के रोल में देखना दिलचस्प होगा. वैसे बता दें कि ये पहला मौका नहीं होगा जब बोनी कपूर किसी फिल्म में नजर आए हों. वे इससे पहले हाल ही में फिल्म एके वर्सेज एके में नजर आ चुके हैं. 

Advertisement

 

देखें: आजतक LIVE TV

आलिया संग ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे रणबीर

पहले फिल्म की स्टारकास्ट शूटिंग के लिए स्पेन जाने वाली थी मगर कोविड-19 की वजह से ऐसा हो नहीं सका. रणबीर ने साल 2021 की शुरुआत गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ राजस्थान में छुट्टियां मना कर की. इस दौरान कपल का परिवार भी वहां पर मौजूद था. दोनों की जोड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएगी. 

 

Advertisement
Advertisement