scorecardresearch
 

बोनी कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर भाई संजय को हुई जलन, डॉक्टर से की श‍िकायत

बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों अपने चौंका देने वाले बॉडी-ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में बने हुए हैं. उनके डॉक्टर जिन्होंने उनका ट्रीटमेंट किया था, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. साथ ही एक मजेदार किस्सा भी सुनाया जो बोनी के भाई संजय कपूर से जुड़ा है.

Advertisement
X
संजय कपूर, बोनी कपूर
संजय कपूर, बोनी कपूर

बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों अपने चौंका देने वाले बॉडी-ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने पिछले एक साल में अपना हेयर ट्रांसप्लांट और कई किलो वजन कम करके लोगों को हक्का-बक्का कर दिया है. उन्होंने कई बार अपनी ट्रांस्फॉर्मेशन जर्नी के बारे में भी खुलकर बात की है. 

Advertisement

बोनी कपूर के डॉक्टर जिन्होंने उनका हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट किया था,  उन्होंने बोनी कपूर के साथ इंटरव्यू में पूरे ट्रीटमेंट के बारे में बात की. साथ ही एक मजेदार किस्सा भी सुनाया जो बोनी के भाई संजय कपूर से जुड़ा है.

बोनी कपूर के डॉक्टर ने सुनाया किस्सा

डॉक्टर ने संजय कपूर का किस्सा सुनाते हुए बताया कि वो उनसे एक पार्टी के दौरान मिले थे. वहां संजय ने उनके काम की तारीफ की और कहा कि उन्होंने बोनी कपूर के बालों का ट्रीटमेंट काफी अच्छे से किया है. संजय ने उन्हें बताया कि उन्हें अपना हेयर ट्रांसप्लांट कहीं और से कराना पड़ा था जिसकी वजह से वो डॉक्टर से काफी जलते हैं. 

बोनी कपूर ने भी आगे अपने हेयर ट्रीटमेंट के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'मेरा हेयर ट्रीटमेंट मुझे तीन दिन के पिकनिक के जैसा लगा था. जो डॉक्टर्स थे वो काफी एंटरटेनिंग थे. वो नाच रहे थे, गा रहे थे और मेरे पसंदीदा गाने बजा रहे थे. उन्होंने मेरे सारे शम्मी कपूर के पुराने पसंदीदा गाने बजाए. फिर मेरी मसाज करने के लिए भी वहां लोग थे. मुझे सारा प्रोसेस काफी आसान लगा.'

Advertisement

श्रीदेवी ने दी थी बोनी कपूर को सलाह

बोनी कपूर ने अपनी फिजिकल ट्रांस्फॉर्मेशन जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी ने उन्हें पहले वजन कम करके और फिर बाद में अपने बालों का इलाज करने को कहा था. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी श्रीदेवी ने मुझे कहा था कि आप पहले अपना वजन कम करना, फिर उसके बाद अपने बालों को ठीक करना. 

हालांकि बोनी ने बाद में बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें कहा कि जो लोग गंजे होते हैं, वो अमीर होते हैं. उन्होंने उन्हें यश चोपड़ा जैसे महान डायरेक्टर का भी उदाहरण दिया जिसे सुनकर उन्होंने उनकी बात मान ली थी और कुछ समय तक गंजे ही रहे. लेकिन फिर उनके सबर का बान टूट गया और उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया.

बोनी कपूर बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दे चुके हैं. उनकी प्रोड्यूस की हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब चली हैं. उनकी फिल्में जैसे 'मिस्टर इंडिया', 'नो एंट्री', 'वॉनटेड' के लोग दीवाने हैं. माना जा रहा है कि बोनी कपूर अपनी हिट फिल्म 'नो एंट्री' का सीक्वेल भी बहुत जल्द लेकर आने वाले हैं. ऐसे में देखना होगा, कि बोनी कपूर आखिर और क्या-क्या कमाल करते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement