बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं. अर्जुन की देखभाल उनकी बहन अंशुला कर रही हैं. अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने एक ट्वीट के सहारे बताया कि इस मुश्किल समय में अंशुला अर्जुन की देखरेख कर रही हैं और साथ ही घर भी संभाल रही हैं. दरअसल अर्जुन ने अपने पोस्ट के सहारे बताया था कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं.
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर इस बारे में सूचित करते हुए लिखा था- 'ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक फील कर रहा हूं और मेरे शरीर में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसोलेट किया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी.
बोनी कपूर ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं अपनी बेटी अंशुला को लेकर बेहद प्राउड महसूस कर रहा हूं जो इस मुश्किल दौर में क्वारनटीन के समय अर्जुन का ख्याल रख रही हैं, घर संभाल रही हैं और अपने सोशल वेलफेयर प्लेटफॉर्म फैनकाइंड की भी देख रेख कर रही हैं.
कोरोना की वजह से अटकी है अर्जुन कपूर की फिल्म
गौरतलब है कि बोनी कपूर ने पहले मोना शौरी से शादी रचाई थी और इस शादी से दो बच्चे हैं जिनके नाम अर्जुन और अंशुला हैं. अर्जुन की पहली फिल्म इश्कजादे की रिलीज से कुछ समय पहले मोना की मौत हो गई थी. वही बोनी कपूर ने दूसरी शादी श्रीदेवी से की थी. इससे उनके दो बेटियां हैं जिनके नाम खुशी और जाह्नवी है. जाह्नवी की पहली फिल्म धड़क के रिलीज होने से कुछ समय पहले श्रीदेवी की मौत हो गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन अपनी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते ये फिल्म अब तक रिलीज नहीं हो पाई है.