scorecardresearch
 

बोनी कपूर ने पोस्ट की अनिल कपूर के बचपन की तस्वीर, हुई वायरल

फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अनिल कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के कारण सभी फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. हाल ही में अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें अनिल बहुत छोटे नजर आ रहें हैं.

Advertisement
X
anil kapoor.
anil kapoor.

फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता अनिल कपूर को कौन नहीं जनता. अनिल कपूर अपनी शानदार एक्टिंग के कारण सभी फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. हाल ही में अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें उनके भाई अनिल कपूर और सुनील कपूर साथ बैठे हैं. बोनी कपूर की ये तस्वीर बहुत पुरानी हैं. उनकी इस तस्वीर में उनके भाई साथ में है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि वो इस तस्वीर में खाना खाने में व्यस्त है और वहीं उनके भाई अनिल कपूर खाने को छोड़कर कैमरे के सामने पोज दे रहें है. इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं अनिल कपूर बचपन से ही काफी फोटो फ्रिक हैं. अनिल कपूर की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनके फैंस इस तस्वीर पर अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहें हैं. 

बोनी कपूर ने तस्वीर साझा करते वक्त एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा "#ChildhoodMemories सेलिब्रेटिंग बर्थडे ऑफ माय कजिन टोनी (सुनील कपूर)" 
 

हाल ही में अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी जो उनकी खुद की तस्वीर हैं. ये फोटो एक ब्लैक एंड वाइट फोटो हैं. इस तस्वीर में अनिल कपूर काफी कूल और डैशिंग लग रहे हैं. अनिल कपूर की उम्र जरूर बढ़ रही हैं लेकिन आज भी वे फिट एंड फाइन हैं. उनकी इन तस्वीर को देखकर कोई नहीं कह सकता की उनकी उम्र 63 साल हैं. देखें तस्वीरें  
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर के वर्क फ्रंट कि बात करें तो आखिरी बार वे फिल्म 'मलंग' में दिखाई दिए थे. अब वे करन जोहर कि फिल्म 'तख्त' में नजर आएंगे. बता दें कि फिलहाल अनिल कपूर अपनी आगामी फिल्म "जुग जुग जीयो" कि शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में उनके साथ नीतू कपूर भी नजर आएंगी. वहीं दूसरी तरफ बोनी कपूर कि अगली फिल्म 'मैदान' अगले साल रिलीज होगी.  

 

Advertisement
Advertisement