scorecardresearch
 

जब Sridevi की पीठ पर सिंदूर से सजा पति का नाम, बोनी कपूर को याद आए गुजरे पल

तस्वीर में श्रीदेवी मह‍िलाओं के साथ सिंदूर खेला का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उनके माथे पर सिंदूर की लंबी रेखा खींची हुई है. गालों पर सिंदूर का लाल रंग और पीठ पर अंग्रेजी में पति बोनी का नाम लिखा हुआ है.

Advertisement
X
श्रीदेवी
श्रीदेवी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोनी को याद आई पत्नी श्रीदेवी
  • शेयर की दुर्गा पूजा की थ्रोबैक फोटो

हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी को गुजरे चार साल हो चुके हैं, लेक‍िन उनकी यादें आज भी लोगों के जेहन में मौजूद है. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अक्सर अपनी पत्नी की पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं. कभी उनकी मस्ती तो कभी उनके गहरे रिश्ते की झलक तस्वीरों में दिखाई देती है. बोनी ने श्रीदेवी की एक और फोटो शेयर कर अपनी पत्नी को याद किया है. 

Advertisement

श्रीदेवी की खूबसूरत तस्वीर 

फोटो शेयर कर बोनी लिखते हैं 'साल 2012, लखनऊ के सहारा शहर में दुर्गा पूजा मनाते हुए.' दुर्गा पूजा के सिंदूर खेला में हंसती मुस्कुराती श्रीदेवी की यह तस्वीर देख, लगता नहीं कि अब वो इस दुन‍िया में नहीं हैं. मानो कल की ही बात है. तस्वीर में श्रीदेवी मह‍िलाओं के साथ सिंदूर खेला का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उनके माथे पर सिंदूर की लंबी रेखा खींची हुई है. गालों पर सिंदूर का लाल रंग और पीठ पर अंग्रेजी में पति बोनी का नाम लिखा हुआ है.  

आयुष शर्मा के पास आया लोन लेने के लिए फोन, एक्टर ने जमकर ली फिरकी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

सादगी और खुशी से भरी श्रीदेवी की यह याद बोनी ने आज भी संभाल कर रखी है. फोटो पर श्रीदेवी के फैंस ने एक्ट्रेस को याद कर अपना गम जताया है. यूजर्स ने श्रीदेवी को मिस करने की बात अपने कमेंट्स में लिखी हैं. कुछ ने दिवंगत एक्ट्रेस की खूबसूरती की भी तारीफ की है. 

Advertisement

जब अग्निपथ के फ्लॉप होने थे टूट गए थे पापा यश जौहर, किस्सा शेयर करते भावुक हुए करण जौहर

हादसे में हुई थी श्रीदेवी की मौत 

बोनी ने पिछले हफ्ते भी श्रीदेवी के साथ अपने कुछ यादगार पलों को शेयर किया था. एक तस्वीर में दोनों होटल की लॉबी में चलते नजर आए. तो दूसरी तस्वीर में दोनों आइसक्रीम खाते दिखाई दिए. मालूम हो 2018 में एक दुघर्टना में श्रीदेवी की जान चली गई थी. उनकी मौत बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क की रिलीज से बस एक महीने पहले हुई थी. 

 

Advertisement
Advertisement