बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर इंटरनेट पर कुछ नया पुराना शेयर करते रहते हैं. इस दफा बोनी कपूर ने सोनम कपूर और अर्जुन कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. अर्जुन और सोनम की अनदेखी तस्वीर पहली ही नजर में दिल को छूती नजर आई. दोनों स्टार्स की ये फोटो उनके बारे में बहुत कुछ बता रही है.
सोनम-अर्जुन की अनदेखी तस्वीर
कहते हैं कि एक तस्वीर में हजार किस्से-कहानियां छिपे होते हैं. बस उन्हें समझने की देरी होती है. बोनी कपूर ने भी फैंस से एक ऐसी ही तस्वीर शेयर की है. बोनी कपूर ने अर्जुन और सोनम की बचपन की प्यारी सी फोटो पोस्ट करके पुरानी यादें ताजा करी हैं. ये तस्वीर क्यूटनेस से ओवरलोडेड है, जिसमें सिर्फ भाई-बहन का प्यार झलक रहा है.
धुंधली सी इस तस्वीर में सोनम कपूर फ्रॉक पहने दिख रही हैं. बड़ी-बड़ी आंखें और मुस्काती सोनम फोटो में बेहद खुश दिखाई दे रही हैं. वहीं सोनम के साथ बैठे अर्जुन कपूर ने येलो कलर की प्रिटेंड शर्ट पहनी हुई है. अर्जुन चेहरे पर हाथ रखे हुए कैमरे पर पोज देते दिख रहे हैं. फोटो देख पता चल रहा है कि सोनम और अर्जुन बचपन से ही कितना अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
Tip Tip Barsa Pani गाने पर Rubina Dilaik का धमाकेदार डांस, स्वैग जीत लेगा दिल
स्कूल में साथ पढ़ते थे अर्जुन-सोनम
अर्जुन और सोनम की तस्वीर का खुलासा करते हुए बोनी कपूर ने लिखा है कि दोनों कोई शरारत करने वाले थे, लेकिन उन्हें करने से रोक लिया गया. बहुत पहले एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन कपूर ने सोनम के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे. स्कूल में दोनों ही को बास्केटबॉल खेलना बेहद पसंद था. स्कूल में अर्जुन सोनम को कई बार बुरे लोगों से प्रोकेक्ट करके भी रखते थे. अर्जुन का कहना है कि अगर अभी कोई उनकी बहन को रुलाता है, तो उन्हें बिल्कुल बर्दाशत नहीं है.
हम यही उम्मीद करेंगे कि भाई-बहन की जोड़ी हमेशा यूंही-हंसती मुस्कुराती रहे.