scorecardresearch
 

'घबराहट, टेंशन, स्ट्रेस', जब श्रीदेवी के निधन से दुखी बोनी कपूर को हुआ था स्मोकिंग दोबारा शुरू करने का मन

हाल ही में बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर संग 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट नजर आए. दोनों ही फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए यहां आए थे. बोनी कपूर ने शो में बताया कि श्रीदेवी ने उन्हें स्मोक क्विट करने के लिए कहा था. उन्होंने की भी. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें स्मोक करने की इच्छा हुई थी.

Advertisement
X
बोनी कपूर, श्रीदेवी
बोनी कपूर, श्रीदेवी

श्रीदेवी अपने जमाने की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेसेस में शुमार रही हैं. हालांकि, वह अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फैन्स आज भी एक्ट्रेस को बहुत मिस करते हैं. एक्ट्रेस की कमी उनके दिल में कोई पूरी नहीं कर पाया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के साथ बोनी कपूर भी उन्हें हर दिन मिस करते हैं. हर मिनट उन्हें याद करते हैं. कई बार बोनी कपूर को श्रीदेवी के जाने के बाद की लाइफ के बारे में सवाल किया गया है. आखिर एक्ट्रेस के जाने के बाद उनके दिल में जो खालीपन रह गया है, उससे वह कैसे डील करते हैं. लाइफ कितनी बदल गई है. हाल ही में इन्हीं कुछ सवालों का जवाब देते हुए बोनी कपूर ने कहा कि जब श्रीदेवी का निधन हुआ तो वह काफी स्ट्रेस में आ गए थे. इतना टेंशन में थे कि उन्हें स्मोक करने का मन करने लगा था, लेकिन उन्होंने खुद को रोका. 

Advertisement

प्रोड्यूसर ने सुनाया किस्सा
हाल ही में बोनी कपूर बेटी जाह्नवी कपूर संग 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर गेस्ट नजर आए. दोनों ही फिल्म 'मिली' के प्रमोशन के लिए यहां आए थे. बोनी कपूर ने शो में बताया कि श्रीदेवी ने उन्हें स्मोक क्विट करने के लिए कहा था. उन्होंने की भी. लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद उन्हें स्मोक करने की इच्छा हुई थी. बोनी कपूर ने बताया कि जब श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ तो 3-4 दिन तक उनके मन में स्मोकिंग फिर से शुरू करने का ख्याल आया था. वह इतने स्ट्रेस, टेंशन और घबराहट की स्थिति में थे कि वह खुद को स्मोक करने से रोक नहीं पा रहे थे. फिर भी उन्होंने खुद को रोका और समझाया कि श्रीदेवी चाहती थीं कि मैं स्मोक करना छोड़ दूं. अगर मैंने फिर से शुरू कर दी तो उनके प्रति मेरा प्यार झूठा रह जाएगा. बोनी कपूर ने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया. आज भी वह स्मोकिंग नहीं करते हैं. 

Advertisement

आर्थिक तंगी से जूझ चुके बोनी कपूर
बोनी कपूर ने साल 2006 में स्मोकिंग करनी शुरू की थी, जब प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर लंदन में थे. उस समय बोनी कपूर काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. साल 2016 में डॉक्टर्स ने उन्हें स्मोकिंग छोड़ने के लिए कहा था, तब श्रीदेवी ने उनसे एक सवाल किया था कि क्या तुम मेरे से अब प्यार नहीं करते हो? फिर साल 2017 में बोनी कपूर ने स्मोक करना छोड़ दिया. न्यूयॉर्क में उन्होंने अपने सारे सिगरेट के डब्बे फेंक दिए थे. उसके बाद से उन्होंने सिगरेट को हाथ तक नहीं लगाया. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो बोनी कपूर ने हाल ही में फिल्म 'मिली' को प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की भी अहम भूमिका है. बोनी कपूर अब बड़े पर्दे पर एक्टिंग भी करते नजर आने वाले हैं. लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म में बतौर लीड वह दिखाई देंगे. इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी हैं.  

 

Advertisement
Advertisement