scorecardresearch
 

Anshula kapoor के बर्थडे पर Boney Kapoor ने चारों बच्चों संग शेयर की अनसीन फोटो, बेटी को बताया Genius

थ्रोबैक फोटो में बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी वंडरफुल बेटी. मेरी खूबसूरत बेबी, मेरा जीनियस बच्चा. अंशुला ने भी बिना देरी करे अपने पापा की इस लविंग पोस्ट पर अपना खास रिएक्शन दिया, अंशुला ने फोटो के कैप्शन में लिखा- लव यू डैड. 

Advertisement
X
बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला कपूर के साथ
बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला कपूर के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज अंशुला कपूर का बर्थडे है
  • बोनी कपूर ने बेटी को खास अंदाज में किया विश
  • अंशुला के बर्थडे पर बोनी कपूर ने शेयर की फैमिली फोटो

प्रोड्यूसर बोनी कपूर काफी खुश हैं, क्योंकि आज उनकी लाडली बेटी अंशुला कपूर का बर्थडे है. बोनी कपूर अपनी प्रिंसेस अंशुला के बर्थडे पर इतने ज्यादा एक्साइटेड हैं कि जैसे ही रात में 12 बजे, उन्होंने तुरंत ही अपनी बेटी संग फोटो शेयर करके उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया. 

Advertisement

बेटी अंशुला संग दिखा बोनी कपूर का खास बॉन्ड
थ्रोबैक फोटो में बोनी कपूर अपनी बेटी अंशुला पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत फोटो को शेयर करते हुए बोनी कपूर ने लिखा-हैप्पी बर्थडे मेरी वंडरफुल बेटी. मेरी खूबसूरत बेबी, मेरा जीनियस बच्चा. अंशुला ने भी बिना देरी करे अपने पापा की इस लविंग पोस्ट पर अपना खास रिएक्शन दिया, अंशुला ने फोटो के कैप्शन में लिखा- लव यू डैड. 


Bigg Boss 15, 28 Dec 2021 Written Updates: करण-उमर की दोस्ती में दरार, बिग बॉस ने किया मिड वीक एलिनिमेशन का ऐलान 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

'बसपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo की सेहत में सुधार, एक्सीडेंट के कई घंटों बाद आया होश, खतरे से बाहर 

सिर्फ इतना ही नहीं, बोनी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अंशुला की एक सोलो फोटो शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने अपने चारों बच्चों संग भी एक फैमिली फोटो साझा की हैं. फोटो में बोनी कपूर के साथ  जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर और अंशुला सभी एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. फोटो में सभी के चेहरे पर साथ होने की खुशी और सुकून साफ दिखाई दे रहा है. 

Advertisement

बता दें कि बोनी कपूर इंस्टाग्राम पर नए हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट क्रिएट करके सोशल मीडिया वर्ल्ड में कदम रखा है. वो अक्सर ही फैमिली फोटोज शेयर करते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement