scorecardresearch
 

बायकॉट कंगना के सपोर्ट में फैंस, 5 घंटे में हुए 2.4 लाख ट्वीट

कंगना ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा- टुकड़े गैंग ने मेरा बहिष्कार किया, अपमान किया, माफिया ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, मगर मेरे दोस्तों ने आज मेरी लाज उसी तरह रखी जैसे श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज रखी थी, धन्यवाद दोस्तों. #झांसी_की_रानी_कंगना. 

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में बायकॉट कंगना रनौत ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग कंगना के बायकॉट की मांग कर रहे थे. लेकिन जल्द ही कंगना के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए और ट्विटर पर झांसी की रानी कंगना ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement

कंगना के सपोर्ट में फैंस

मालूम हो कि सोमवार 10 बजे बायकॉट कंगना ट्रेंड करने लगा. शाम 6 बजे तक ट्विटर पर 1.1 लाख के करीब मेंशन मिल चुके थे. हर एक घंटे के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 13,700 मेंशन किए गए. बायकॉट कंगना के ट्रेंड होने के 3 घंटे बाद हैशटैग झांसी_की-रानी_कांगना ट्रेंड करने लगा. 6 बजे तक लगभग 2.4 लाख मेंशन देखने को मिले. हर घंटे के हिसाब से 48, 300 मेंशन किए गए.

Trends24 के डाटा के अनुसार भारत में हैशटैग झांसी की रानी कंगना 2 बजे से 6 बजे तक ट्विटर ट्रेंड्स में नंबर वन पर रेंक किया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रविवार को कंगना ने ट्वीट किया था-  मॉडर्न इंडियन्स द्वारा कास्ट सिस्टम को अस्वीकार कर दिया गया है, छोटे शहरों में हर कोई जानता है कि ये कानून द्वारा अब और स्वीकार्य नहीं है. कुछ लोगों के लिए किसी को दुख देकर खुशी पाने से अधिक कुछ भी नहीं है. आरक्षण के संदर्भ में केवल हमारा संविधान इस पर कायम है. इसे जाने दो, इसके बारे में बात करते हैं.

Advertisement

 

इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट कंगना ट्रेंड करने लगा था. एक्टिविस्ट हंसराज मीणा ने ट्वीट कर लिखा था- आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है. ये दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्गों के गरीबी उन्मूलन के लिए नहीं बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए लागू है. कंगना का आरक्षण का विरोध करना दिखलाता है कि उन्हें संवैधानिक,ऐतिहासिक,सामाजिक व्यवस्था का नॉलेज नहीं है. उन्हें पढ़ने की जरूरत हैं. 
 

कंगना के सपोर्ट में फैंस

इसके बाद कंगना ने ट्वीट कर लिखा था- चूहों वापस बिल में चले जाओ वरना गब्बर आ जाएगा... फ़िल्मी स्टाइल हूल देनी है तो ऐसे देते हैं, #Boycott_Kangana ट्रेंड से मुझे ड़र नहीं लगता. जाओ कुछ और ट्राई करो ...

इसके अलावा कंगना ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर लिखा- टुकड़े गैंग ने मेरा बहिष्कार किया, अपमान किया, माफिया ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की, मगर मेरे दोस्तों ने आज मेरी लाज उसी तरह रखी जैसे श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज रखी थी, धन्यवाद दोस्तों. #झांसी_की_रानी_कंगना. 
 

Advertisement
Advertisement