Boycott Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज 11 अगस्त को थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों मे भी घिर गई है. हालांकि पहले से ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग की जा रही थी. हाल ही में पंजाब के जालंधर में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने का प्रयास किया गया. हिंदू संगठनों ने थियेटर के बाहर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया.
आमिर हिंदू विरोधी
जालंधर में गुरुवार को एमबीडी मॉल के बाहर आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा के विरोध में हिंदू संगठन पहुंचे. उनका कहना है कि आमिर खान हिंदू विरोधी है. जिस वजह से वे सभी आमिर खान की फिल्म का बायकॉट करते हैं और उसे सिनेमाघरों में लगने भी नहीं देंगे. फिलहाल संगठन ने अपनी तरफ से DCP को मांग पत्र दे दिया है. मॉल के बाहर माहौल को शांत करने की पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर फिल्म और आमिर के समर्थकों ने विरोध को लेकर नाराजगी जाहिर की है. कहा गया कि हम फिल्म का बायकॉट नहीं होने देंगे और हम यहीं पर खड़े हैं देखते हैं कौन फिल्म को रोक कर दिखाता है.
लाल सिंह चड्ढा अंग्रेजी फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर और नागा चैतन्या भी मेल रोल में हैं. फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि पहले दिन 12 से 14 करोड़ की कमाई कर लेगी. ट्रेडर्स की माने तो फिल्म को 12 करोड़ के आस पास ओपनिंग दे सकती है. इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 180 करोड़ रुपये लगे हैं.