scorecardresearch
 

FilmWrap: अनुष्का की फिल्म से डेब्यू करेंगे बाबिल खान, ये रिश्ता में करण कुंद्रा की एंट्री

बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर सतीश कौल का कोविड-19 के चलते लुधियाना में निधन हो गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास, जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर सतीश कौल का कोविड-19 के चलते लुधियाना में निधन हो गया है. मनोरंजन जगत में आज दिनभर और क्या कुछ हुआ खास, जानिए आज तक के इस स्पेशल फिल्म रैप में.

Advertisement

नहीं रहे महाभारत में इंद्र का किरदार निभाने वाले एक्टर सतीश कौल, कोविड के चलते हुआ निधन

बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र का किरदार निभा चुके टीवी एक्टर सतीश कौल का कोविड-19 के चलते लुधियाना में निधन हो गया है. सतीश ने तमाम टीवी शोज और हिंदी व पंजाबी फिल्मों में काम किया था. उनके निधन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोक व्यक्त किया है. बता दें कि सतीश तकरीबन 300 फिल्मों का हिस्सा रहे थे और उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, देव आनंद व दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया था.

Maharani Teaser: किचन की चार दिवारी से बिहार की CM बनने का सफर, फैंस को भाया हुमा कुरैशी का लुक

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी बहुत जल्द वेब सीरीज महारानी में नजर आने वाली हैं. बिहार की सच्ची राजनीतिक घटनाओं पर बनाई गई इस सीरीज का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. टीजर को देख पहले ही अंदाजा लगा लिया गया है कि हुमा कुरैशी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का रोल प्ले करने जा रही हैं. मेकर्स की तरफ से कोई दावा नहीं किया गया है, लेकिन सभी ने अंदाजा पहले ही लगा लिया है.

Advertisement

अनुष्का शर्मा की बनाई फिल्म से डेब्यू करेंगे बाबिल खान? पूरा किया पहला शेड्यूल

इरफान के बेटे बाबिल खान पिता के न‍िधन के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज के जरिए उनकी यादों को जिन्दा रख रहे हैं. बाबिल अक्सर पिता इरफान को याद करते हैं और उनके लिए इमोशनल नोट्स भी लिखते हैं. बाबिल खान अपने पिता के बेहद करीब थे और उन्हीं की तरह एक्टर बनने का सपना देखते हैं. अब बाबिल ने बताया है कि वह जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण कुंद्रा की धमाकेदार एंट्री, बताया कैसा है किरदार

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी पर धमाकेदार एंट्री की है करण कुंद्रा ने और इसमें वो निभा रहे हैं रणवीर का किरदार. अपने किरदार, टीवी और फिल्म के शूट और कोरोना काल में शूटिंग एक्स्पीरियंस के बारे में करण ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने किरदार रणवीर के बारे में बताया.

खतरों के खिलाड़ी में राहुल वैद्य! अभिनव-निक्की भी शो में आएंगे नजर

बिग बॉस 14 के रनर अप और सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस में अपना व्यक्त‍ित्व दिखाने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में अपनी हिम्मत का पर‍िचय देने को तैयार हैं. पहले खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में राहुल वैद्य के शामिल होने की सिर्फ चर्चा थी, पर अब शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को कंफर्म किया है. खतरों के ख‍िलाड़ी के अलावा खबर ये भी है कि राहुल और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नच बल‍िए के लिए भी अप्रोच किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement