scorecardresearch
 

Brahmastra की एडवांस बुकिंग ने 'भूल भुलैया 2' को छोड़ा पीछे, रणबीर-आलिया की फिल्म तोड़ेगी ये रिकॉर्ड!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 2 सितंबर को फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और अब ये 'भूल भुलैया 2' को पीछे छोड़ चुकी है. इस हिसाब से फिल्म शुरुआत से ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आपको बताते हैं क्या हैं ये रिकॉर्ड.

Advertisement
X
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने जब 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पहली बार अनाउंस की थी, तभी से जनता इस नई तरह की फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड थी. इंडिया की माइथोलॉजी से जुड़ी एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म होने के नाते, लोग बेसब्री से जानना चाहते थे कि आखिर अयान ऐसा क्या अनोखा लेकर आ रहे हैं. ऊपर से पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने की एक्साइटमेंट भी लोगों में थी.

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर देखने के बाद लोगों का मुंह खुला रह गया. पुराणों में जिन दिव्य अस्त्रों का जिक्र है, उनकी कहानी को एक फिक्शन में पिरोकर अयान ने जिस तरह का जोरदार यूनिवर्स तैयार किया है, उसकी झलक ने ही जनता का मूड फिल्म देखने के लिए तैयार कर दिया है. 

5 सितम्बर को रिलीज होने जा रही ब्रह्मास्त्र को लेकर सोशल मीडिया पर अगस्त से ही बॉयकॉट कैम्पेन भी चलता रहा. लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आने के बाद ये साफ दिखने लगा है कि जिसे फिल्म देखनी है, उसे तो देखनी ही है! 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) का ट्रेंड बता रहा है कि ये फिल्म उस सूखे का तोड़ हो सकती है जो बॉलीवुड ने 2022 में बॉक्स ऑफिस पर देखा है.

शुक्रवार को सिर्फ IMAX 3D फॉर्मेट से 'ब्रह्मास्त्र' की बुकिंग शुरू हुई और शनिवार सुबह से धीरे-धीरे नॉर्मल 3D शो बुकिंग के लिए खुले. मंगलवार सुबह तक 'ब्रह्मास्त्र' के, ओपनिंग डे के डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने एडवांस में ही 5.46 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

अगर इसमें ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ लिया जाए तो 'ब्रह्मास्त्र' एडवांस बुकिंग से 7.67 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इस शानदार ट्रेंड के हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' एडवांस बुकिंग और ओपनिंग कलेक्शन से कुछ बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.

टूटा 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड  
पहले दिन के लिए डेढ़ लाख से ज्यादा टिकट बेच चुकी 'ब्रह्मास्त्र', इस साल बॉलीवुड के लिए एडवांस बुकिंग से सबसे बड़ी कमाई जुटा चुकी है. 2022 में अभी तक 'भूल भुलैया 2' ने एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 6.55 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट जोड़कर) कमाए थे. 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही 'ब्रह्मास्त्र' ने 6 तारीख की सुबह तक ही 7.67 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. और अब रणबीर-आलिया की फिल्म 2022 में एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली बॉलीवुड फिल्म है.

2022 में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग 
साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों के हिंदी वर्जन हटा दिए जाएं, तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से इस साल कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर सबसे अच्छी ओपनिंग मिली. इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग से मिल रहे इशारे को देखें तो बॉलीवुड बिजनेस के कई एक्सपर्ट फिल्म की ओपनिंग 20-25 करोड़ तक रहने का अंदाजा लगा रहे हैं. इस हिसाब से रणबीर-आलिया की फिल्म 'भूल भुलैया 2' से काफी ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली है. 

Advertisement

रणबीर के करियर की दूसरी बड़ी ओपनिंग 
2018 में आई 'संजू' रणबीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर 'बेशरम' आती है. थिएटर्स से हटते हुए फ्लॉप साबित हुई 'बेशरम' को पहले दिन अच्छी शुरुआत मिली थी और फिल्म ने 21.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. एडवांस बुकिंग से लगाए गए अनुमान कहते हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए 'बेशरम' का ओपनिंग कलेक्शन पार करना बड़ी बात नहीं होनी चाहिए.

RRR का ओपनिंग कलेक्शन पार 
यश की फिल्म KGF Chapter 2 ने तो पहले ही दिन लगभग 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर के ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो लम्बे समय तक अनछुआ रहने वाला है. मगर एसएस राजामौली की RRR का ओपनिंग कलेक्शन 'ब्रह्मास्त्र' पार कर सकती है. राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR ने हिंदी में पहले दिन लगभग 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखने पर ये आंकड़ा पार होने के पूरे चांस लग रहे हैं.  

ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप देखकर पता चल रहा है कि अभी से दिल्ली-मुंबई के कई थिएटर्स में 'ब्रह्मास्त्र' के शो 80% तक भर चुके हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज पास आने तक एडवांस बुकिंग में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगी. शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' की जोरदार ओपनिंग का माहौल तो बनने लगा है. अब सारा खेल क्रिटिक्स के रिव्यू और उन लोगों की राय से तय होगा जो पहले दिन 'ब्रह्मास्त्र' का पहला शो देखेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement