scorecardresearch
 

Brahmastra की एडवांस बुकिंग तोड़ेगी 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड, दिल्ली-मुंबई में तेजी से भर रहे शो

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर जनता का रिस्पॉन्स सोशल मीडिया पर भले आपको धीमा लग रहा हो, लेकिन रियल में ये बहुत जोरदार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 2 सितम्बर को शुरू हुई और जिस तेजी से इसके शोज भर रहे हैं, उसे देखकर ये तय है कि 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड टूटने वाला है.

Advertisement
X
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट

डायरेक्टर अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) कई बार लेट होने के बाद आखिरकार 9 सितंबर को थिएटर्स में पहुंचने के लिए तैयार है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो होने की बात भी कन्फर्म है और रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दीपिका पादुकोण समेत कुछ और बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं. 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) शुक्रवार से शुरू हुई और रविवार सुबह तक जिस तेजी से फिल्म के टिकट बुक हो रहे हैं उससे मेकर्स को बहुत राहत मिलेगी.

क्यों है एक्साइटमेंट?
पहली बार 2014 में अनाउंस हुई 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर तभी से फैन्स में एक्साइटमेंट थी जब अयान ने कहा था कि ये माइथोलॉजी पर बनी एक फैंटेसी-एडवेंचर फिल्म है. दुनिया भर में जोरदार फैन फॉलोइंग रखने वाली मार्वल फिल्मों की तरह, अयान एक नया यूनिवर्स तैयार करने जा रहे हैं जिसके सेंटर में देवताओं के अस्त्रों की शक्तियां होंगी.

'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में एक जोरदार कास्ट के साथ बनी कहानी के साथ बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स भी नजर आए. भारत में सुपरह्यूमन शक्तियों वाली ऐसी कहानियों की एक बड़ी ऑडियंस है. इसका सबूत ये है कि मार्वल की 'अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' और 'अवेंजर्स: एंडगेम' जैसी फिल्मों ने भारत में ओपनिंग कलेक्शन के रिकॉर्ड बनाए थे. हॉलीवुड फिल्मों में अनोखी शक्तियों वाले ऐसे यूनिवर्स की कहानियां देखते आ रहे इंडियन फैन्स में शुरू से ही 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर काफी उत्साह रहा है. 

Advertisement

हालांकि, पिछले महीने सोशल मीडिया पर फिल्म से काफी विवाद जुड़े और ट्विटर पर 'ब्रह्मास्त्र' को बॉयकॉट करने की मुहीम भी चलने लगी. मगर अब ऐसा लग रहा है कि फिल्म की अपील, इस 'बॉयकॉट' की अपील को छोटा साबित करने वाली है. 

एडवांस बुकिंग के आंकड़े 
2 सितंबर को 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग IMAX 3D फॉर्मेट से शुरू हुई थी. शनिवार शाम को फिल्म के नॉर्मल 3D शोज भी बुकिंग के लिए खुल गए और रविवार सुबह से बहुत गिनी चुनी जगह फिल्म के 2D शोज भी बुक होने लगे. यह रिपोर्ट लिखे जाने तक 'ब्रह्मास्त्र' के लगभग 65,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स में फिल्म का एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन 2.55 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसमें अगर ब्लॉक सीट्स को भी जोड़ लिया जाए, तो 'ब्रह्मास्त्र' अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा एडवांस बुकिंग से कमा चुकी है. 

तेजी से भर रहे शो 
सबसे पहले एडवांस बुकिंग के लिए अवेलेबल हुए IMAX 3D फॉर्मेट में 'ब्रह्मास्त्र' के शो बहुत तेजी से भर रहे हैं. मुंबई के मलाड और घाटकोपर इलाके में कुछ शोज 'सोल्ड आउट' होने के बहुत करीब हैं, यानी इन शोज के सभी टिकट बिकने वाले हैं. 'ब्रह्मास्त्र' के IMAX 3D शोज का यही हाल साउथ दिल्ली के एक नामी सिनेमा थिएटर और नोएडा के एक सिनेमा हॉल में भी दिख रहा है. सेन्ट्रल दिल्ली और वेस्ट दिल्ली में 'ब्रह्मास्त्र' के कुछ 3D शोज में भी गिनी चुनी सीटें ही बची हैं. 

Advertisement

भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड टूटना तय 
बॉलीवुड के लिए इस साल 'भूल भुलैया 2' ने एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन जुटाया था. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने, ब्लॉक सीट्स मिलाकर एडवांस बुकिंग से 6.55 करोड़ का कलेक्शन किया था. अगर 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग का ट्रेंड देखें, तो करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म सोमवार को ही 'भूल भुलैया 2' का आंकड़ा पार कर सकती है. 

साल की सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार 'ब्रहास्त्र' 
सोमवार तक अधिकतर थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग पूरी तरह खुल चुकी होगी. एडवांस के ट्रेंड को देखें तो तेजी से शोज बढ़ने पर थिएटर्स में नए शोज भी जल्दी बढ़ाए जाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में 5000 के करीब स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही 'ब्रह्मास्त्र' बॉलीवुड में अभी तक की सबसे बड़ी रिलीज भी है.

ऐसे में 2022 में सबसे बड़ी ओपनिंग का 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड बहुत आराम से टूट सकता है. कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और जिस तरह 'ब्रह्मास्त्र' के टिकट बिक रहे हैं, इसे 20 करोड़ के आसपास ओपनिंग मिलना बड़ी बात नहीं नजर आती. अब नजर इस बात पर रहेगी कि 'ब्रह्मास्त्र' पहले दिन कितना बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement