Brahmastra Box Office Collection: 2022 की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर तरफ फिल्म की ही चर्चा हो रही है. फिल्म की धुआंधार कमाई देखकर मेकर्स के चेहरे खिल उठे हैं.
ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर छिड़ी बहस
ब्रह्मास्त्र को सक्सेसफुल होता देखकर अयान मुखर्जी और आलिया ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि पब्लिक डिमांड पर रात के ढाई बजे भी शोज चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर खाली थिएटर्स की फुटेज वायरल होने लगी है. कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है, क्योंकि थिएटर्स तो खाली हैं.
यूजर के खाली थिएटर की वीडियो क्लिप शेयर करने पर आलिया और रणबीर के फैंस यूजर के वीडियो को झूठा बता रहे हैं. मतलब ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ही आपस में भिड़ गए हैं. ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर यूजर्स के बीच जमकर बहस छिड़ गई है. कोई ब्रह्मास्त्र को ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के गलत होने का दावा कर रहा है.
यूजर ने शेयर किया वीडियो
एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर थिएटर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ब्रह्मास्त्र की फुटेज चल रही है, जिसमें फिल्म का देवा-देवा सॉन्ग सुना जा सकता है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि थिएटर पूरा खाली है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का फ्यूचर ऐसा ही होगा.
Future of #Bollywood will be like this!!
— Hindutva Bot🚩 (@_Hindutva_bot) September 11, 2022
Just 2 members😂
See this #Video 👇🏿#BrahmashtraReview #BrahmastraReview #BoxOffice #brahmastraboxoffice #BoycottBrahamastra #BoycottBramhastra #BoycottbollywoodForever #BoycottBollywood#Brahmastra #FLOP #RanbirKapoor #BoycottAliaBhatt pic.twitter.com/zTRFPiL8pG
यूजर के इस वीडियो को देखकर दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. आलिया और रणबीर के फैंस का कहना है कि खाली थिएटर का वीडियो शेयर करने वाला यूजर्स किसी दूसरी फिल्म को देखने गया होगा. वहीं, एक दूसरे फैन का दावा है कि ये वीडियो फिल्म के रिलीज से पहले का है.
Ye video movie realise se pehle ka hai..
— Vishaaalll (@vishalpdhangar) September 11, 2022
Full Empty, Sasta ticket #brahmastraboxoffice fake collection post kar raha hai pic.twitter.com/3OSyGAWuk7
— REALINDIAN (@RealIndian000) September 11, 2022
#brahmastraboxoffice fake movie n fake collection ...
— Ramesh Tiwari (@rameshofficial0) September 11, 2022
Please Ayan Mukherjee share some profit from #brahmastraboxoffice as I am having pain in my eyes and might have to do surgery as well.
— SHIVAM MISHRA (@SHIVAMM47693297) September 11, 2022
#BoycottBrahamstra#Bollywood #KaranJohar #Brahmastra  #brahmastraboxoffice
— REALINDIAN (@RealIndian000) September 11, 2022
This is today 11 date news
Bollywood is showing fake collection 😡
PVR, INOX company cheating kar raha hai public ke sath😡 pic.twitter.com/0d8OeDmL8R
अब कौन सही है और कौन गलत ये तो हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि ब्रह्मास्त्र का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तभी तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी बहस हो रही है.
ब्रह्मास्त्र करीब 300-350 करोड़ के बजट में बनी है. इसका खुलासा खुद अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में किया था. ब्रह्मास्त्र ने पहले और दूसरे दिन की कमाई मिलाकर कुल 68 करोड़ रुपये बिजनेस कर लिया है. वहीं अगर टोटल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 76 करोड़ कमाए हैं. इस कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.