scorecardresearch
 

क्या Brahmastra का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है फेक? खाली थिएटर्स के वीडियो वायरल, Twitter पर छिड़ी बहस

आलिया और रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर खाली थिएटर्स की फुटेज वायरल होने लगी है. कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है. इसके बाद से ट्विटर पर फिल्म के कलेक्शन को लेकर बहस छिड़ गई है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

Brahmastra Box Office Collection: 2022 की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हर तरफ फिल्म की ही चर्चा हो रही है. फिल्म की धुआंधार कमाई देखकर मेकर्स के चेहरे खिल उठे हैं. 

Advertisement

ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर छिड़ी बहस

ब्रह्मास्त्र को सक्सेसफुल होता देखकर अयान मुखर्जी और आलिया ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि पब्लिक डिमांड पर रात के ढाई बजे भी शोज चलाए जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर खाली थिएटर्स की फुटेज वायरल होने लगी है. कुछ यूजर्स ने खाली थिएटर्स की वीडियो क्लिप शेयर करके दावा किया है कि ब्रह्मास्त्र का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फेक है,  क्योंकि थिएटर्स तो खाली हैं. 

यूजर के खाली थिएटर की वीडियो क्लिप शेयर करने पर आलिया और रणबीर के फैंस यूजर के वीडियो को झूठा बता रहे हैं. मतलब ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स ही आपस में भिड़ गए हैं. ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर यूजर्स के बीच जमकर बहस छिड़ गई है. कोई ब्रह्मास्त्र को ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो कोई फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के गलत होने का दावा कर रहा है. 

Advertisement

यूजर ने शेयर किया वीडियो

एक यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर थिएटर के अंदर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ब्रह्मास्त्र की फुटेज चल रही है, जिसमें फिल्म का देवा-देवा सॉन्ग सुना जा सकता है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि थिएटर पूरा खाली है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- बॉलीवुड का फ्यूचर ऐसा ही होगा. 

 

यूजर के इस वीडियो को देखकर दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स भी एक्टिव मोड में आ गए हैं. आलिया और रणबीर के फैंस का कहना है कि खाली थिएटर का वीडियो शेयर करने वाला यूजर्स किसी दूसरी फिल्म को देखने गया होगा. वहीं, एक दूसरे फैन का दावा है कि ये वीडियो फिल्म के रिलीज से पहले का है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अब कौन सही है और कौन गलत ये तो हम नहीं बता सकते हैं. लेकिन इतना तो साफ है कि ब्रह्मास्त्र का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. तभी तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर इतनी बहस हो रही है. 

Advertisement

ब्रह्मास्त्र करीब 300-350 करोड़ के बजट में बनी है. इसका खुलासा खुद अयान मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में किया था. ब्रह्मास्त्र ने पहले और दूसरे दिन की कमाई मिलाकर कुल 68 करोड़ रुपये बिजनेस कर लिया है. वहीं अगर टोटल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 76 करोड़ कमाए हैं. इस कलेक्शन को देख कर लग रहा है कि फिल्म पहले वीकेंड पर आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.  

 

 

Advertisement
Advertisement