फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फैन्स के बीच जोरों-शोरों से इस फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है. हर कोई इसे आईमैक्स 3डी में देखना प्रिफर कर रहा है. फिल्म में शानदार वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है. 9 सितंबर को तो फिल्म रिलीज हुई है. इससे पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी, स्टार कास्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैन्स मौजूद थे.
इमोशनल हुए अयान
इस स्पेशल स्क्रीनिंग से अयान मुखर्जी की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में अयान मुखर्जी को काफी इमोशनल होते देखा जा सकता है. स्टेज पर ऑडियन्स संग बातचीत में अयान चेयर पर बैठे हैं और साथ में रणबीर कपूर बैठे नजर आ रहे हैं. फोटो में साफ देखा जा सकता है कि ऑडियन्स के फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन को देखकर अयान रो रहे हैं. अयान मुखर्जी की यह फोटो एक ट्विटर यूजर ने शेयर की है जो वहां पर मौजूद था.
I had not shared this picture yet , but I will share it now.
— WordMinter (@SimonMinter7_) September 9, 2022
Ayan mukerji was crying tears of happiness after First Fan show of #Brahmastra.
This Guy was trolled and abused but he didnt stop his work.
Now numbers justify it.
He deserves every bit if it pic.twitter.com/ZnZvLX0kpK
यूजर ने अयान मुखर्जी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने पहले तो यह फोटो शेयर नहीं की थी, लेकिन अब कर रहा हूं. अयान मुखर्जी फिल्म का पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखकर काफी इमोशनल हो गए थे. यह 'ब्रह्मास्त्र' का पहला फैन शो था. यह लड़का ट्रोल हुआ और इसे अब्यूज भी किया गया, लेकिन इसने अपना काम नहीं रोका. यह मेहनत करता रहा. अब नंबर्स और कमाई बताएगी कि आखिर अयान मुखर्जी ने फिल्म के पीछे कितनी मेहनत की है. यह खुशियां डिजर्व करता है.
'ब्रह्मास्त्र' के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो यह पहले ही दिन काफी इंप्रेसिव रहा. करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' ने 75 करोड़ से ओपनिंग की है. पिछले जितने भी समय से बॉलीवुड में फिल्में कमाई नहीं कर रही थीं. ऐसे में करण जौहर और अयान मुखर्जी की यह फिल्म रामबाण साबित हुई है. पहले ही दिन इस फिल्म के कलेक्शन ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. पहले ही दिन डोमेस्टिक लेवल पर 'ब्रह्मास्त्र' ने 36 करोड़ रुपये कमाए हैं. वीकेंड पर तो इसके और भी अच्छा परफॉर्म करने की बात सामने आ रही है.