scorecardresearch
 

Brahmastra ने 'द कश्मीर फाइल्स' को छोड़ा पीछे, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के लिए साल का सबसे बड़ा सोमवार

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले ओपनिंग वीकेंड यानी पहले 3 दिन ताबड़तोड़ कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कई बड़े बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं. लेकिन इसकी कमाई की सुपरफास्ट रफ्तार के बीच, सोमवार स्पीड ब्रेकर बनकर खड़ा था. लेकिन ये चैलेंज भी फिल्म ने बढ़िया नम्बर्स से पास कर लिया है.

Advertisement
X
रणबीर कपूर और अनुपम खेर
रणबीर कपूर और अनुपम खेर

पिछले कुछ दिनों से अगर कोई एक शब्द है जिस पर लोग सोशल मीडिया से लेकर, चाय के अड्डों तक खूब चर्चा कर रहे हैं, तो वो है- ब्रह्मास्त्र. डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म को इस महीने की शुरुआत से ही, पॉजिटिव से लेकर भयानक नेगेटिव तक हर तरह की खूब हाइप मिली है.

Advertisement

9 सितंबर, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Box Office Collection) के आंकड़े देखकर लोग सरप्राइज से लेकर अविश्वास तक की रेंज में चले गए हैं. इंडिया में पहले दिन 36.42 करोड़ रुपये कमाने वाली इस फिल्म ने, पहले वीकेंड में 124 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा डाले. ये आंकड़ा सिर्फ भारत का है, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Brahmastra Worldwide Box Office) पर तो फिल्म ने 3 दिन में 225 करोड़ कमा डाले और दुनिया भर की फिल्मों में सबसे ऊपर रही. 

मगर 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बॉक्स ऑफिस पर पहला सोमवार (Brahmastra Monday Collection) सोमवार पहला बड़ा टेस्ट लेकर आया. ब्लॉक सीट्स को छोड़कर फिल्म की एडवांस बुकिंग सिर्फ 4 करोड़ ही थी. रविवार को इंडिया में 45 करोड़ रुपये कमाने के बहुत करीब पहुंची 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई सोमवार को कितनी गिरेगी, इस पर सबकी नजरें लगी थीं. अब सोमवार को फिल्म की कमाई के आंकड़े आ गए हैं. 

Advertisement

ब्रह्मास्त्र का मंडे कलेक्शन 
बॉक्स ऑफिस के गणित से आज सुबह तक जो नतीजे निकले हैं, उससे साफ है कि 'ब्रह्मास्त्र' ने मंडे टेस्ट भी पास कर लिया है. शुरुआती रिपोर्ट्स के हिसाब से 'ब्रह्मास्त्र' ने हिंदी में 15.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इंडिया की बात करें तो फिल्म का मंडे कलेक्शन 16.50 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र ने सोमवार को भी रिकॉर्ड बनाए हैं. 

बॉलीवुड के लिए सबसे बड़ा सोमवार 
2022 में बॉलीवुड के लिए सबसे कमाऊ सोमवार 'ब्रह्मास्त्र' लेकर आई है. हिंदी में 15.10 करोड़ रुपये कमाकर 'ब्रह्मास्त्र' ने, 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मंडे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ के आसपास की शुरुआत करने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' का क्रेज इतनी तेजी से बढ़ा था कि रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ से ज्यादा कमाए थे.

लेकिन विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने सोमवार को कलेक्शन का जोरदार कमाल करते हुए, लगभग रविवार जितनी ही कमाई की और इसका कलेक्शन 15.05 करोड़ रुपये था. 11 मार्च को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' का मंडे कलेक्शन ऑलमोस्ट 6 महीने बॉलीवुड के लिए टॉप पर रहा. हालांकि, 'ब्रह्मास्त्र' के मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि इसकी कमाई 15.50 करोड़ रुपये तक जा सकती है. इस हिसाब से 2022 में हिट बॉलीवुड फिल्मों का मंडे कलेक्शन कुछ यूं है:

Advertisement

1. ब्रह्मास्त्र- 15.10 करोड़ रुपये 
2. द कश्मीर फाइल्स- 15.05 करोड़ रुपये 
3. भूल भुलैया 2- 10.75 करोड़ रुपये 
4. जुगजुग जियो- 4.82 करोड़ रुपये 

'द कश्मीर फाइल्स' का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, इंडिया में 252 करोड़ रुपये से ज्यादा था. ये इस साल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का टॉप कलेक्शन है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अबतक इंडिया में 140 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमा चुकी 'ब्रह्मास्त्र' कितने दिन में ये रिकॉर्ड तोडती है, और तोड़ भी पाती है या नहीं. 

'ब्रह्मास्त्र' के रिव्यू बहुत मिले-जुले आए हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर बना नेगेटिव माहौल अभी भी बना हुआ है. ऐसे में बड़ी हिट होने के लिए फिल्म को सोमवार के बाद, मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना जरूरी है. मंगलवार के लिए ब्लॉक सीट्स जोड़कर 'ब्रह्मास्त्र' का एडवांस बुकिंग ग्रॉस 5 करोड़ से थोड़ा ज्यादा है. ये आंकड़ा सोमवार के मुकाबले लगभग 1 करोड़ तक नीचे जा चुका है. इसलिए मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में थोड़ी और गिरावट देखने को मिल सकती है.

 

Advertisement
Advertisement