scorecardresearch
 

'ब्रह्मास्त्र' की शानदार ओपनिंग से खुश Alia Bhatt, फैंस का किया शुक्रिया

रणबीर कपूर की फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है.'ब्रह्मास्त्र' के प्रति फैंस का क्रेज देखते हुए सुबह 6 बजे से थिएटर्स खोल दिये गये हैं. किसी हिंदी फिल्म के लिये फैंस की ऐसी दीवानगी काफी वक्त बाद देखने को मिली है. शायद यही वजह है कि आलिया उनके चाहने वालों को शुक्रिया कह बिना नहीं रह पाईं.

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

इंतजार खत्म हुआ. 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. सेलेब्स हों या फैंस हर कोई जमकर फिल्म की तारीफ कर रहा है. 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन ही ग्लोबली 75 करोड़ का ग्रोस कलेक्शन किया है. 'ब्रह्मास्त्र' से जितनी उम्मीद की जा रही थी, फिल्म ने फर्स्ट डे उससे कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. 'ब्रह्मास्त्र' की शानदार ओपनिंग से खुश आलिया ने भट्ट फैंस को शुक्रिया कहा है. 

Advertisement

आलिया ने फैंस को कहा शुक्रिया
'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन जितना कलेक्शन किया है, उसे देख कर लगता है कि फिल्म जल्द ही बॉलीवुड का सूखा खत्म करने वाली है. दर्शकों को फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसमें जबरदस्त VFX यूज किये गये हैं. जिसकी हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. 

आलिया भट्ट की पोस्ट

'ब्रह्मास्त्र' के प्रति फैंस का क्रेज देखते हुए सुबह 6 बजे से थिएटर्स खोल दिये गये हैं. किसी हिंदी फिल्म के लिये फैंस की ऐसी दीवानगी काफी वक्त बाद देखने को मिली है. शायद यही वजह है कि आलिया उनके चाहने वालों को शुक्रिया कह बिना नहीं रह पाईं. असल में अयान मुखर्जी ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म देखने के लिये दर्शकों का धन्यवाद किया है. वहीं आलिया ने अयान की पोस्ट को रीशेयर करते हुए फिल्म को मिले प्यार के प्रति आभार जताया है. 

Advertisement

रणबीर ने की फैंस से अपील 
आलिया को तो जो कहना था वो उन्होंने कह दिया. आलिया के अलावा रणबीर कपूर ने भी फैंस से एक अपील की है. रणबीर का कहना है कि जिन लोगों ने 'ब्रह्मास्त्र' देख ली है. वो प्लीज स्पॉइलर को सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. रणबीर चाहते हैं कि दर्शक थिएटर जाकर फिल्म का एक्सपेरियंस करें. 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' को बनने में 6 साल का समय लगा है. फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन ने अहम रोल अदा किया है. साथ ही शाहरुख खान के कैमियो की भी चर्चा है. 

 

Advertisement
Advertisement