scorecardresearch
 

Brahmastra का बॉक्स ऑफिस तूफान नहीं ले रहा रुकने का नाम, शनिवार को फिर जोरदार होगी कमाई

अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज हुई थी. एक हफ्ते में फिल्म ने जोरदार कमाई की और 173 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. इस एक हफ्ते में, गुरुवार को पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' की कमाई का आंकड़ा डबल डिजिट में पहुंचने से चूका. मगर अब इसकी कमाई फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है.

Advertisement
X
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर कमाई (Brahmastra Box Office Collection) कर रही है, उससे बहुत सारे लोग हैरान हैं. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर निगेटिव माहौल नजर आ रहा था और एक वक्त तो ऐसा लगने लगा कि ये फ्लॉप न हो जाए. मगर फिल्म को लेकर जिस तरह की एडवांस बुकिंग (Brahmastra Advance Booking) हुई और पहले दिन 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, तो हिंट मिल गया था कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जोरदार कमाई करने वाली है. 

Advertisement

गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्ता कामयाबी से पूरा कर लिया और इंडिया में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 173 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. शुक्रवार से, थिएटर्स में 'ब्रह्मास्त्र' को दूसरा हफ्ता शुरू हो चुका है और आंकड़ों का गणित ये कह रहा है कि इस वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है (Brahmastra Week 2 Collection). 

शुक्रवार की कमाई 
गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपये से थोड़ा-सा ऊपर सिमट जाने वाली 'ब्रह्मास्त्र' ने शुक्रवार को एक बार फिर से जंप ली. थिएटर्स में अपने दूसरे शुक्रवार को 'ब्रह्मास्त्र' ने करीब 10.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन का कलेक्शन 9.50 करोड़ के करीब है. 

शनिवार के लिए एडवांस बुकिंग जोरदार
'ब्रह्मास्त्र' का कलेक्शन जब गुरुवार को दहाई के अंक से नीचे गया तो लोगों को लगा कि अब फिल्म का क्रेज कम होना शुरू हो गया है. लेकिन शुक्रवार की कमाई थोड़ी-सी बेहतर होने से लगा कि फिल्म टिकी रहेगी. मगर शनिवार के लिए जिस तरह 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग हुई है, वो इशारा कर रही है कि फिल्म की कमाई, सोमवार के कलेक्शन के आसपास रह सकती है. 

Advertisement

जहां सोमवार के लिए 'ब्रह्मास्त्र' का एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन 4 करोड़ के करीब था (ब्लॉक सीट्स के बिना), वहीं शनिवार के लिए ये आंकड़ा 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. लेकिन एक हफ्ते पुरानी फिल्म के लिए, वॉक-इन यानी सीधा थिएटर पहुंचकर टिकट लेने वाले दर्शक शुरुआत के मुकाबले थोड़ा तो कम होते ही हैं.

ऐसे में भले शनिवार का एडवांस सोमवार से ज्यादा है, लेकिन इससे सीधा ये नतीजा निकालना गलत होगा कि टोटल कलेक्शन (Brahmastra Lifetime Collection) भी बहुत ज्यादा होगा. मगर बॉक्स ऑफिस का गणित ये कहता है कि दूसरे शनिवार 'ब्रह्मास्त्र' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16-17 करोड़ के बीच रह सकता है. 

दूसरे वीकेंड में कमाएगी 220 करोड़ 
शुक्रवार तक इंडिया में 183 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमा चुकी 'ब्रह्मास्त्र' शनिवार को अगर 16 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कमाती है, तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई आराम से 200 करोड़ रुपये के जादुई आंकड़े को छू लेगी. और इस हिसाब से रविवार का कलेक्शन भी 18-20 करोड़ रुपये के बीच रह सकता है.

यानी ये कहना लगभग सुरक्षित है कि दूसरे वीकेंड के अंत में 'ब्रह्मास्त्र' का टोटल इंडिया कलेक्शन 220 करोड़ के बहुत करीब हो सकता है. अगर जनता में फिल्म का क्रेज शनिवार की ही तरह बढ़ा, तो ये आंकड़ा पार भी हो सकता है. 

Advertisement

अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि 'ब्रह्मास्त्र' 3 हफ्ते में 250 करोड़ रुपये कमा पाएगी या नहीं. बॉक्स ऑफिस पर 2022 की सबसे टॉप बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए 'ब्रह्मास्त्र' के आगे सबसे बड़ा चैलेंज 'द कश्मीर फाइल्स' है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन करीब 252 करोड़ रुपये था.

ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' का क्रेज अगर बना रहता है, तो बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते में 'ब्रह्मास्त्र' ये रिकॉर्ड बना सकती है. लेकिन ये सबकुछ आने वाले सोमवार पर निर्भर करेगा. अगर सोमवार से फिल्म की कमाई गिरी, तो इसके लिए 250 करोड़ का आंकड़ा छूना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement