scorecardresearch
 

Brahmastra की शानदार ओपनिंग से आलिया भट्ट बनीं बॉक्स ऑफिस क्वीन, ये हैं एक्ट्रेस के टॉप रिकॉर्ड

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर पिछले एक महीने से काफी नेगेटिव माहौल बनता जा रहा था. कंट्रोवर्सी और बॉयकॉट कैम्पेन में फंसी 'ब्रह्मास्त्र' ने शुक्रवार को धुआंधार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है. फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ है और ये आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट
'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोट करते हुए कई बार बता चुकी हैं कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है. वो इस फिल्म में पहली बार अपने रियल लाइफ पार्टनर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. लेकिन इस पर्सनल मोमेंट से अलग, 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर भी आलिया के लिए एक बेहतरीन कहानी लिखने के लिए तैयार है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, लगभग 400 करोड़ के बजट में बनी 'ब्रह्मास्त्र' आलिया के करियर की सबसे महंगी फिल्म तो है ही, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर भी उनके लिए लैंडमार्क फिल्म होने वाली है. फिल्मों की कुल कमाई उनके कंटेंट पर डिपेंड करती हैं, लेकिन पहले दिन जनता का भीड़ लगाकर थिएटर्स पहुंचना एक्टर्स के स्टार पावर पर डिपेंड करता है. 'ब्रह्मास्त्र' की ऑडियंस के लिए, फिल्म में आलिया-रणबीर की जोड़ी को स्क्रीन पर देखना भी एक एक्साइटमेंट की वजह है. 

'ब्रह्मास्त्र' के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Brahmastra Opening Collection) को लेकर शुरुआती अनुमान सामने आने लगे हैं और बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. फर्स्ट डे कलेक्शन का फाइनल आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है. पहले ही दिन 'ब्रह्मास्त्र' के इस शानदार कलेक्शन के साथ आलिया का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Box Office Records) भी जोरदार हो गया है. आइए बताते हैं कैसे:

Advertisement

आलिया की टॉप ओपनिंग 
'ब्रह्मास्त्र' 36 करोड़ रुपये के अनुमानित कलेक्शन के साथ आलिया के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. उनकी टॉप ओपनिंग वाली फिल्में कुछ इस तरह हैं:

1. ब्रह्मास्त्र - 36 करोड़ रुपये (अनुमान)
2. कलंक - 21.60 करोड़ रुपये
3. गली बॉय - 19.40 करोड़ रुपये 
4. शानदार - 13.10 करोड़ रुपये 
5. 2 स्टेट्स - 12.42 करोड़ रुपये 

2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड स्टार
इस साल बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष इतना बड़ा मुद्दा रहा है कि फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स की चिंताओं से लेकर, चाय की टपरी पर चर्चा करते आम लोगों तक ने इस पर खूब बात की है. बॉलीवुड के इस बॉक्स ऑफिस सूखे के बीच आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने टिकट खिड़की को पहली बार हरियाली दिखाई थी. 

दिसंबर में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' के बाद, फरवरी में आई आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड गिनने वालों से मेहनत करवाई थी. 10.50 करोड़ रुपये के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ओपनिंग कलेक्शन, आलिया के टॉप 5 में तो नहीं जगह बना पाया, मगर पहले 6 महीने 2022 की बेस्ट ओपनिंग में से एक रहा. 

अब 'ब्रह्मास्त्र' ने जो शानदार ओपनिंग ली है, उससे आलिया इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार कही जा सकती हैं. अक्षय कुमार, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ जैसे बॉक्स ऑफिस पावर वाले स्टार्स के फेल होने के बीच आलिया की दो फिल्मों को जोरदार ओपनिंग मिली है. जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे, वहीं 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेंड बता रहा है कि ये कम से कम 150 करोड़ तो पार कर ही लेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement