scorecardresearch
 

Brahmastra बनी रणबीर कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म, तोड़ा 'संजू' का रिकॉर्ड

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' बड़ी उम्मीदों और बॉयकॉट की अपील्स के बीच, शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो गई. इल्म को जोरदार एडवांस बुकिंग मिली थी और ये तय था कि इसकी ओपनिंग बहुत जोरदार होने वाली है. अब 'ब्रह्मास्त्र' के पहले दिन के आंकड़े आ गए हैं और बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड टूटने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर जनता की एक्साइटमेंट शुरू से ही बहुत जोरदार थी. बीते कुछ हफ्तों में कंट्रोवर्सी और बॉयकॉट ट्रेंड्स की वजह से एक बार को माहौल कुछ फीका पड़ता जरूर दिखा.

Advertisement

लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग से ये साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर जो नेगेटिव माहौल नजर आ रहा है, वो आम जनता नहीं बल्कि इंटरनेट ट्रोल्स की हरकत है. 'ब्रह्मास्त्र' के एडवांस टिकट जिस तरह बिके, उससे ये तय लग रहा था कि फिल्म का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Opening Box Office Collection) जोरदार होने वाला है. अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ने इस अनुमान को सही साबित कर दिया है.

शुक्रवार की ओपनिंग 
'ब्रह्मास्त्र' के रिव्यू तो बहुत मिले जुले रहे, लेकिन फिल्म देखकर थिएटर्स से बाहर निकल रही जनता फिल्म के शानदार विजुअल इफ़ेक्ट और माइथोलॉजी से जितनी इम्प्रेस थी, उससे फिल्म को माहौल मिला. शुरूआती रिपोर्ट्स की मानें तो 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है और इसने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड (Brahmastra Box Office Records) तोड़ दिए हैं. 

Advertisement

रणबीर की टॉप 5 ओपनिंग
'ब्रह्मास्त्र' से पहले रणबीर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'संजू' थी. रणबीर ने जब संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाया तो जनता उनसे बहुत इम्प्रेस हुई और फिल्म ने 34.75 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था. अब पहले दिन लगभग 36 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा कर, 'ब्रह्मास्त्र' रणबीर के करियर की टॉप ओपनिंग वाली फिल्म है. 

इसके बाद 'बेशरम' आती है जो थिएटर्स से हटते समय तो फ्लॉप ही साबित हुई थी, लेकिन पहले दिन फिल्म ने 21.56 करोड़ का जोरदार कलेक्शन किया था. रणबीर की टॉप 5 ओपनिंग वाली फिल्में कुछ इस तरह हैं:

1. ब्रह्मास्त्र - 36 करोड़ रुपये (अनुमान)
2. संजू - 34.75 करोड़ रुपये 
3. बेशरम - 21.56 करोड़ रुपये
4. ये जवानी है दीवानी - 19.45 करोड़ रुपये
5. ऐ दिल है मुश्किल - 13.30 करोड़ रुपये 

सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनिंग

'संजू' की पहले दिन की कमाई, किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ा नॉन हॉलिडे कलेक्शन भी थी. यानी बिना छुट्टी, कामकाजी दिन पर रिलीज हुई 'संजू' ने 34.75 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 'ब्रह्मास्त्र' ने 36 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग से 'संजू का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

पहले दिन के 6 लाख टिकट बिके
'ब्रह्मास्त्र' के फर्स्ट डे शो के लिए पूरे देश में 6 लाख से ज्यादा टिकट बिके. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म ने रिलीज से पहले ही, पहले दिन के लिए 17.71 करोड़ का कलेक्शन जुटा लिया था. इसमें ब्लॉक सीट्स भी जोड़ दें तो 'ब्रह्मास्त्र' का एडवांस बुकिंग से हुआ ग्रॉस कलेक्शन 22.18 करोड़ था. 

Advertisement

KGF 2 से ज्यादा शोज 
सिर्फ हिंदी की बात करें तो रिलीज के दिन 'ब्रह्मास्त्र' के 13841 शोज चले. ये आंकड़ा ऑनलाइन शोज का है. रॉकिंग स्टार यश की फिल्म KGF 2 (हिंदी) के लिए ये आंकड़ा 12710 था. हालांकि 'ब्रह्मास्त्र' के हिस्से तो उस तरह के हाउसफुल शोज नहीं आए, जैसे 'KGF 2' को हिंदी में मिले थे. लेकिन रणबीर की फिल्म के लिए भी बुकिंग अच्छी-खासी थी और इसलिए इससे जोरदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की उम्मीद थी. 

'ब्रह्मास्त्र' की ओपनिंग से तो तय हो गया है कि फिल्म को जनता पसंद कर रही है और थिएटर्स तक पहुंच रही है. शनिवार और रविवार के लिए भी फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले वीकेंड में 'ब्रह्मास्त्र' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं.

 

Advertisement
Advertisement