रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) ने शुक्रवार को शानदार ओपनिंग कलेक्शन किया. 'ब्रह्मास्त्र' का ऑल इंडिया कलेक्शन जहां 36 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा, वहीं सिर्फ हिंदी की बात करें तो फिल्म ने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) की बात करें तो 'ब्रह्मास्त्र' का ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि नेट कलेक्शन ने 65 करोड़ के आसपास रहने का अनुमान है.
ओपनिंग कलेक्शन के इन जोरदार आंकड़ों को देखकर जनता तो हैरान है ही, साथ में बॉक्स ऑफिस पंडित भी फिल्म को अपने गणित से कहीं ज्यादा कमाता देखकर चौंक गए हैं. रणबीर और आलिया के करियर के लिए 'ब्रह्मास्त्र' जहां सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है, वहीं 2022 में बॉलीवुड का ये सबसे टॉप फर्स्ट डे कलेक्शन है. साथ ही 'ब्रह्मास्त्र' बिना हॉलिडे रिलीज हुई, सबसे ज्यादा ओपनिंग कलेक्शन बटोरने वाली फिल्म बन गई है.
इन सब रिकॉर्ड्स के बीच 'ब्रह्मास्त्र' ने एक ऐसा बेहतरीन बैरियर ब्रेक किया है जो बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा संकेत है. साउथ की फिल्म इंडस्ट्रीज में बनी फिल्मों के हिंदी वर्जन तो हिंदी भाषी जनता में पिछले कुछ सालों में बहुत पॉपुलर हुए हैं, चाहे 'बाहुबली' फ्रैंचाइजी हो, KGF फ्रैंचाइजी, RRR या फिर हाल ही में रिलीज हुई 'कार्तिकेय 2'. मगर इसी टाइम पीरियड में हिंदी फिल्मों की साउथ परफॉरमेंस उतनी बेहतर नहीं रही है. हालांकि 'ब्रह्मास्त्र' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एक बहुत बड़ा पॉजिटिव साइन लेकर आया है.
तेलुगू सर्किट में बेहतरीन कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के गणित में, तेलुगू सर्किट कहे जाने वाले आंध्र प्रदेश/तेलंगाना (AP/TG) में 'ब्रह्मास्त्र' की एडवांस बुकिंग ने सभी को सरप्राइज किया था. यहां पर रणबीर-आलिया की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से लगभग 2 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि AP/TG सर्किट में 'ब्रह्मास्त्र' का ग्रॉस ओपनिंग कलेक्शन 6 करोड़ से ज्यादा रहा.
ये क्षेत्र की बात है, भाषा की नहीं. मतलब, AP/TG सर्किट में 'ब्रह्मास्त्र' का 6 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन जरूरी नहीं है कि फिल्म के सिर्फ तेलुगू (Brahmastra Telugu) वर्जन से हुआ हो. इस ओपनिंग कलेक्शन से 'ब्रह्मास्त्र' ने 2013 में आई 'धूम 3' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आमिर खान, अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ स्टारर 'धूम 3' ने AP/TG सर्किट में लगभग 5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
तेलुगू भाषा में 'ब्रह्मास्त्र' की अच्छी शुरुआत
हिंदी के समेत 5 अन्य भाषाओं में रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र ने अपने 36 करोड़ नेट कलेक्शन में से 32 करोड़ तो हिंदी वर्जन से कमाए हैं. लेकिन इसके बाद दूसरे नंबर पर फिल्म का तेलुगू वर्जन है. 'ब्रह्मास्त्र' के तेलुगू वर्जन ने पहले दिन लगभग 3.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
'ब्रह्मास्त्र' का तेलुगू सेलेब्स को शामिल करना हुआ कामयाब
रणबीर, आलिया के साथ फिल्म में नागार्जुन भी एक महत्वपूर्ण रोल में 'ब्रह्मास्त्र' का हिस्सा हैं. नागार्जुन तेलुगू के बड़े स्टार में से हैं. इसके साथ ही 'बाहुबली' और 'RRR' डायरेक्टर एसएस राजामौली शुरू से, 'ब्रह्मास्त्र' के विजन के लिए अयान मुखर्जी के साथ खड़े दिखे हैं. प्रमोशन के समय चाहे 'ब्रह्मास्त्र' की टीम के साथ स्टेज शेयर करना हो या फिर सोशल मीडिया पर ट्वीट, राजामौली ने खूब सपोर्ट किया है.
आलिया ने 2022 में ही अपना तेलुगू डेब्यू किया और RRR से तेलुगू डेब्यू किया था. उनका रोल भले लंबा कैमियो ही था, लेकिन जनता ने इसे पसंद किया. RRR के लीड हीरो जूनियर एनटीआर, 'ब्रह्मास्त्र' के हैदराबाद वाले इवेंट में मौजूद थे. तो वहीं तेलुगू सिनेमा के आइकॉनिक एक्टर्स में गिने जाने वाले चिरंजीवी, 'ब्रह्मास्त्र' के तेलुगू ट्रेलर के लिए डबिंग की थी. उन्होंने भी 'ब्रह्मास्त्र' प्रमोट की. बॉलीवुड स्टार्स का तेलुगू स्टार्स के साथ ये याराना 'ब्रह्मास्त्र' और बड़े तौर पर हिंदी फिल्मों को साउथ में बहुत हेल्प करेगा.
क्यों महत्वपूर्ण है ये आंकड़ा
'ब्रह्मास्त्र' के बाद भी बॉलीवुड से कई बड़े प्रोजेक्ट पैन-इंडिया रिलीज होने वाले हैं. इनमें शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' और सलमान खान की 'टाइगर 3' जैसी धमाकेदार फिल्में भी हैं. खुद 'ब्रह्मास्त्र' के हीरो रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'एनिमल' भी एक पैन इंडिया रिलीज होगी. ऐसे में एक हिंदी फिल्म का साउथ में दमदार बेहतरीन बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस बॉलीवुड के लिए शुभ संकेत है.
तमिल में 'ब्रह्मास्त्र' ने शुक्रवार को लगभग 70 लाख का कलेक्शन किया है. शनिवार-रविवार को फिल्म का कलेक्शन तमिल में 1 करोड़ के मार्क को पार कर सकता है. ऐसे में 'ब्रह्मास्त्र' का शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस सिर्फ मेकर्स के लिए जोरदार कमाई ही नहीं जुटा रहा, बल्कि नए दरवाजे भी खोल रहा है.