scorecardresearch
 

'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल से पहले ऋतिक की 'वॉर 2' डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी? डायरेक्टर ने शेयर किया बड़ा अपडेट!

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के अगले पार्ट्स को लेकर बड़ी जानकारी शेयर की है. अयान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा और तीसरा पार्ट कबतक रिलीज हो पाएगा. अयान की पोस्ट के साथ ही एक और खबर तेजी से आई है कि 'ब्रह्मास्त्र 2' से पहले वो ऋतिक की 'वॉर 2' पर काम करेंगे.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, अयान मुखर्जी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
ऋतिक रोशन, अयान मुखर्जी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट्स में से एक थी. 'ब्रह्मास्त्र' से डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अस्त्र-वर्स की शुरुआत की, जिसमें माइथोलॉजी से जुड़े कई अस्त्र नजर आए. थिएटर्स में रणबीर-आलिया की फिल्म देखने के बाद से जनता को बहुत बेसब्री से फिल्म के सीक्वल का इंतजार है.

Advertisement

'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1- शिवा' के अंत में ये रिवील कर दिया गया था कि अगली फिल्म का टाइटल 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2- देव' होगा. अब डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि 'ब्रह्मास्त्र' के अगले दो सीक्वल कब आ रहे हैं. और उनकी पोस्ट कहती है कि अभी फैन्स को इन फिल्मों के लिए थोड़ा सा लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

'ब्रह्मास्त्र' डायरेक्टर अयान मुखर्जी (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

लेकिन इसके साथ ही एक और बड़ी खबर आ रही है जो ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' के सीक्वल से जुड़ी है. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल में भले अभी वक्त हो, लेकिन इस बीच वो खाली नहीं बैठ रहे, बल्कि 'वॉर 2' पर काम करने वाले हैं. 

'ब्रह्मास्त्र 2' और 'ब्रह्मास्त्र 3' एक साथ होंगी शूट 
रणबीर-आलिया की फिल्म के सीक्वल पर अपडेट शेयर करते हुए एक नोट में अयान ने लिखा कि पहली फिल्म के बाद से ही वो दूसरे और तीसरे पार्ट के लिए विजन क्रिएट कर रहे हैं. अगली दोनों फिल्में 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1' से बड़ी होंगी. 

Advertisement

अयान ने लिखा, 'मुझे पता लगा है कि हमें ब्रह्मास्त्र 2 और 3 की स्क्रिप्ट फाइनल करने में थोड़ा और समय लगेगा. और मैंने तय किया है कि हम दोनों फिल्मों को एक साथ बनाएंगे! जिससे दोनों को आसपास रिलीज होने का मौका मिलेगा!' अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2: देव' दिसंबर 2026 में रिलीज होगी और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 3' दिसंबर 2027 में. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

अपने नोट में आया ने ये भी लिखा कि यूनिवर्स ने उन्हें बहुत स्पेशल फिल्म डायरेक्ट करने का, बहुत खास मौका दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये फिल्म क्या है... इस पर सही समय आने पर और बात करेंगे.' लेकिन अयान की पोस्ट के साथ ही उनके इस 'खास' प्रोजेक्ट को लेकर भी रिपोर्ट्स आने लगीं. 

'वॉर 2' डायरेक्ट करेंगे अयान मुखर्जी! 
वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयान अब यश राज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेने जा रहे हैं. वो ऋतिक रोशन की 'वॉर' का सीक्वल डायरेक्ट करने वाले हैं. सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया, 'अयान ने बड़ी हिट्स दी हैं जो हर सेगमेंट की ऑडियंस को अपील करती हैं. उन्होंने दिखाया है कि एक फिल्म को बड़े स्केल पर किस तरह खड़ा करना है, जो 'वॉर 2' डायरेक्ट करने जा रहे किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत जरूरी है. साथ ही, वो एक यंग फिल्ममेकर हैं जो स्पाई यूनिवर्स में एक अलग तरह का नयापन ला सकते हैं.' 

Advertisement

आपको याद दिला दें, 'वॉर' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद थे, जिन्होंने जनवरी में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी हिट 'पठान' डिलीवर की है. सिद्धार्थ के पास ऋतिक और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' भी है और माना जा रहा है कि वो 'पठान' के सीक्वल पर भी काम करेंगे. ऐसे में बतौर डायरेक्टर उनके पास स्पाई यूनिवर्स के कई प्रोजेक्ट हो जाएंगे. शायद इसी वजह से यश राज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स में अयान मुखर्जी को भी फिल्में डायरेक्ट करने का मौका दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement