बुधवार को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ग्रैंड मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया. दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुए इवेंट में आलिया, अयान और रणबीर ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की जा चुकी है. फिल्म देखने के लिये दर्शकों को अभी 8 महीने का लंबा इंतजार करना होगा. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रणबीर और आलिया स्टारर फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी. इवेंट के दौरान फिल्म स्टार्स ने फैंस के साथ जमकर मस्ती की. इसके साथ ही रणबीर को इमोशनल होते हुए भी देखा गया.
ऋषि कपूर को याद करके भावुक हुए रणबीर कपूर
मोशन पोस्टर रिलीज इवंटे के दौरान रणबीर कपूर को अपने पिता ऋषि कपूर की याद आ गई. ऋषि कपूर को याद करते हुए रणबीर कपूर कहते हैं कि 'आज मुझे अपनी पिता की बहुत याद आती है.' रणबीर ने बताया कि जब उन्होंने ये फिल्म साइन की थी, तो ऋषि कपूर उन्हें ढूंढ रहे थे. आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे याद है फिल्म बनाते समय वो मुझसे और अयान से लड़ते रहे. वो हमसे सवाल करते रहते कि आप क्या कर रहे हो. फिल्म बनाने में इतना टाइम कौन लेता है. कौन इतना पैसा इंवेस्ट करता है. रणबीर तुम्हे इस फिल्म से एक पैसा नहीं मिलेगा. VFX फिल्म कौन देखेगा इंडिया में. यहां कोई VFX फिल्म नहीं देखता.'
रणबीर ने पिता को दिया ट्रिब्यूट
इवेंट में रणबीर कपूर ने अपने ऋषि कपूर को श्रंदाजलि देते हुए कहा कि 'मैं उम्मीद करता हूं कि उन्हें मुझ पर गर्व है और वो मुस्कुरा रहे हैं.' रणबीर कहते हैं कि मैं अपने पिता को छोटी सी ट्रिब्यूट देना चाहता हूं. क्या आप लोग मेरे साथ जुड़ना चाहेंगे. इसके बाद रणबीर को ऋषि कपूर की फिल्म का आइकॉनिक डायलॉग बोलते हुए भी देखा गया.
रणबीर ने जैसे ही माइक लेकर कहा कि 'क्या तुमने किसी से प्यार किया' और भीड़ ने जवाब दिया 'मैंने भी किया'. इसके बाद पूरा स्टेडियम तालियों के शोर से गूंज उठा. इवेंट रणबीर कपूर की बातों से साफ जाहिर था कि उन्हें अपनी लाइफ के खास दिन पर अपने डैडी की कमी खल रही है.
Sohail Khan के बेटे को हुआ कोरोना, पत्नी सीमा खान पहले से वायरस की चपेट में
सुपरनैचुरल साई-फाई मूवी है 'ब्रह्मास्त्र'
रणबीर बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. फिल्म में रणबीर को अपने किरदारों से खेलना बखूबी आता है. 'ब्रह्मास्त्र' सुपरनैचुरल साई-फाई मूवी है, जिसमें रणबीर कपूर शिवा की भूमिका निभाएंगे. शिवा एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसके पास सुपर नेचुरल पावर हैं. शिवा किसी नॉर्मल लड़के की तरह ही है, लेकिन उसके पास मौजूद अद्भुत शक्तियां उसे लोगों से अलग बनाती हैं.
आलिया, रणबीर के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी अहम भूमिका में हैं.