इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज हो गई है. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 10 साल से काम कर रहे हैं. यह मेहनत थिएटर्स में 9 सितंबर पर रंग ला चुकी है. फिल्म को देखने के लिए जो फैन्स बेताब थे, उनकी इच्छा पूरी हो चुकी है. अब वीकेंड आ गया है. जो लोग वर्किंग रहे, वह इस फिल्म का मजा वीकेंड पर लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कम से कम 25 से 30 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. हालांकि, अभी इसपर कुछ भी कहना सही नहीं.
तेजी से बिक रहीं टिकट्स
'ब्रह्मास्त्र' एक बड़े स्केल पर बनी फिल्म है. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स, स्टारलाइट पिक्चर्स और प्राइम फोकस समेत स्टार स्टूडियोज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. फिल्म की टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं. थिएटर्स ने भी फिल्म की टिकट्स के बिकने में तेजी देखते हुए वीकेंड पर सुबह जल्दी के शोज भी ओपन कर डाले हैं.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर फैन्स में एक अजीब-सा क्रेज देखने को मिल रहा है. नए शोज के लिए भी बुकिंग तेजी से हो रही है और फिल्म शुरू होने तक थिएटर्स भरने की उम्मीद है. जब पहले बुकिंग खुलती है तो अर्ली मॉर्निंग शोज नहीं खुलते. नॉर्मल टाइमिंग वाले रहते हैं. जब डिमांड बढ़ने लगते हैं तब ऐसे शोज खोले जाते हैं. सुबह 6 बजे का पहला शो है, जिसकी टिकट लगातार बुक हो रही हैं. कहा यह भी जा सकता है कि शो कहीं हाउसफुल न रहें.
'ब्रह्मास्त्र' साल 2022 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही है. अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को बनाने में कई साल दिए हैं. आलिया और रणबीर के लिए भी यह फिल्म काफी स्पेशल है, क्योंकि उन दोनों ने पहली बार इस फिल्म में साथ काम किया है. फैन्स भी आलिया-रणबीर की केमिस्ट्री देखने के लिए बेकरार हैं. वहीं. अगर पिछली रिलीज हुई बड़ी फिल्मों की बात की जाए तो थिएटर्स में उनके लिए भी अर्ली मॉर्निंग बुकिंग्स खुली थीं. इसके साथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
इसमें फिल्म 'आरआरआर' और 'केजीएफः चैप्टर 2' शामिल रहीं. दोनों ही फिल्मों के लिए अर्ली मॉर्निंग बुकिंग्स खोली गई थीं. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब अयान मुखर्जी की भी इस फिल्म से यही उम्मीदें जताई जा रही हैं. पहले तो शनिवार के दिन फिल्म की टिकट्स तेजी से बुक हुईं. अब देखा जा रहा है कि रविवार के लिए एडवांस बुकिंग अभी से होनी शुरू हो गई है.