Brahmastra Trailer: 15 जून 2022 का दिन फिल्मी फैंस के लिये बेहद यादगार रहा. आखिकार होता भी कैसे ना लंबे इंतजार के बाद 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर जो रिलीज हुआ है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा चुका है. 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर को लोगों ने इतने गौर से देखा है कि उसमें शाहरुख खान को भी ढूंढ निकाला है. आपको नहीं देखा ना, चलिये हम दिखा देते हैं.
क्या 'ब्रह्मास्त्र' दिखेंगे शाहरुख?
दुनियाभर में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान का क्या रुतबा इससे हर कोई वाकिफ है. फैंस काफी वक्त से पर्दे पर किंग खान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जो कि जल्द ही खत्म भी होने वाला है. इस बीच लोगों ने 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर देखा और नोटिस किया उसमें किंग खान भी हैं. पहली बार में ये चीज असंभव सी लगती है, क्योंकि शाहरुख खान ने अब तक ट्रेलर को लेकर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है.
Brahmastra का ट्रेलर देख लोगों के रोंगटे खड़े, बोले- ब्लॉकबस्टर होगी फिल्म
पर शाहरुख खान के फैंस ने ट्रेलर के स्क्रीन शॉट्स निकालकर ये दावा किया है कि वो फिल्म में कैमियो रोल निभाते हुए दिखने वाले हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ट्रेलर में शाहरुख के किरदार को एकदम कंफर्म बता रहे हैं. वहीं काफी लोग तस्वीरों में शाहरुख की झलक देख कर खुशी से झूम उठे हैं. वैसे तस्वीरें देख कर तो यही लग रहा है कि ट्रेलर में शाहरुख खान ही हैं. बाकी पूरा सच फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा.
जब तक सबूत के तौर पर ये ट्वीट देखिये-
#ShahRukhKhan A Scientist
— Filmy imran Ali (@AliFilmy) June 14, 2022
Cameo today (short time) hopefully in #BrahmastraTrailer #Brahmastra
🙏👐👌 pic.twitter.com/gqtOlSM4E2
Any Body Notice Khan Sahab #ShahRukhKhan As Scientist ..?
— PRAMOD SEN (@PARMODSain4) June 15, 2022
🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/gt4eDAbYTJ
100% Confirm that is SRK ❤#Brahmastra #ShahRukhKhan pic.twitter.com/9OK3cVIndK
— Yusuf (@Yusuf_SRKkian) June 15, 2022He is #ShahRukhKhan for sure.. ❤️😍 pic.twitter.com/5AzQrE9LhK
— Piyu✨ (@iampiyu18) June 15, 2022
#SRK is here with
— Raees Khān ⭐⭐⭐ (@RaeesKh67253745) June 15, 2022
'Hanuman-Astra' 🔥🙏🏻😌 #Astraverse #Brahmastra
If all goes well, We will see a separate film featuring #ShahrukhKhan very soon.
( #HanumanAstra ) #BrahmastraTrailer pic.twitter.com/kDZdTPABBp
Meanwhile those who were waiting for SRK in the trailer#BrahmastraTrailer pic.twitter.com/ow50wSkDvC
— ᵀʰᵒʳ (@Stormtweets_) June 15, 2022
Brahmastra का रिव्यू करते हुए 3 बार कुर्सी से गिर पड़े KRK, ट्रेलर को बताया वाहियात
वहीं अगर सच में 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान किसी भी तरह का रोल निभा रहे हैं, तो ये उनके फैंस के लिये बेहद खुशी वाली बात है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नारार्जुन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. जिसमें रणबीर कपूर शिवा का रोल अदा करने वाले हैं और आलिया ईशा के कैरेक्टर में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर देख कर लोग फिल्म को ब्लॉबस्टर बता रहे हैं. पूरी फिल्म कैसी होगी इसके लिये 9 सितंबर तक का इंतजार करिये.
अब ट्रेलर देखिये-