एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. लंदन बेस्ड पॉपुलर इंडियन सिंगर तरसेम सिंह सैनी का निधन हो गया है. उन्हें Stereo Nation के नाम से जाना जाता था. सूत्रों की मानें तो 29 अप्रैल, 2022 में लंदन में सिंगर का निधन हुआ. वे हर्निया की बीमारी से जूझ रहे थे. वे पिछले 2 साल से बीमार थे और कोमा में चले गए थे. कोमा में जाने के बाद से तो उनकी सेहत और भी बिगड़ गई थी. सिंगर की उम्र 54 साल की थी.
बहुत छोटी उम्र में की करियर की शुरुआत
सिंगर को Taz के नाम से भी जाना जाता था. उन्होंने 80s में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत क्रॉस कल्चरल एशियन म्यूजिक के साथ कर ली थी. उस दौरान सिंगर के नाचेंगे सारी रात, gallan Gorian और प्यार हो गया जैसे गाने पॉपुलर हुए थे. उन्हें शुरुआती करियर में ही फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और संगीत जगत में उनका नाम होने लगा.
Such sad sad news… life is too short. Rest in peace brother #TAZ 🙏🏼 pic.twitter.com/lo8q5LyBC8
— Kaaranvir Bohra (@KVBohra) April 29, 2022
खेसारी संग पंगा, अक्षरा सिंह को दिया धोखा, कंट्रोवर्सी किंग हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह
ध्वनि भानुशाली संग गा चुके हैं गाना
90s में आए बैंड स्टीरियो नेशन के वे लीड सिंगर थे. उन्होंने बॉलीवुड की भी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. उन्होंने कोई मिल गया, तुम बिन, Gallan Gorian और बाटला हाउस के गाने गाए हैं. बाटला हाउस में उन्होंने पॉपुलर सिंगर ध्वनि भानुशाली के साथ कोलाबोरेट किया था. इसके अलावा वे सालसा और डोन्ट स्टॉप डांसिंग जैसी मूवीज में भी नजर आ चुके हैं.
मां Shweta Tiwari की असफल शादियों से Palak Tiwari ने क्या ली सीख? एक्टेस ने बताया
सिंगर के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. उनके जानने वाले दुखी नजर आ रहे हैं और सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अभी सिंगर की उम्र भी कुछ ज्यादा नहीं थी. सिंगर का अपना फैन फॉलोइंग बेस भी था. हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने बहुत ज्यादा फिल्में नहीं की थीं. बावजूद इसके उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं थी. कई सारे सिंगर्स और एक्टर्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद कर रहे हैं. उन्हें इंडियन म्यूजिक को इंटरनेशनल लेवल पर पॉपुलर करने के लिए याद किया जाएगा.