scorecardresearch
 

Nora Fatehi के 'कमरिया' गाने पर BTS का धमाकेदार डांस! वीडियो मिस करना होगी भूल

BTS आर्मी ने एक मैशअप एडिट वीडियो शेयर किया है जहां K-पॉप के बैंड मेंबर्स  RM, Jin, Suga, J-Hope, Jimin, V, and Jungkook बिहाइंड द सीन क्लिपस में थिरकते नजर आ रहे हैं. BTS के डांस स्टेप्स को कंबाइन कर नोरा के गाने पर एडिट किया ये वीडियो आपका दिन बना देगा. 

Advertisement
X
 नोरा फतेही
नोरा फतेही
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोरा के गाने पर BTS का डांस
  • मिस ना करें ये डांस वीडियो देखना
  • नोरा का गाना 'डांस मेरी रानी' चर्चा में

डांस सेंसेशन नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से सोशल मीडिया पर बज क्रिएट किया हुआ है. नोरा के आइटम सॉन्ग फैंस के बीच बेहद पॉपुलर होते हैं. अब लगता है BTS बॉयज भी नोरा फतेही के डांस मूव्स के दीवाने हो गए हैं. तभी तो वे नोरा फतेही के हिट सॉन्ग कमरिया पर थिरके हैं.

Advertisement

नोरा फतेही के गाने पर BTS का धमाकेदार डांस

BTS आर्मी ने एक मैशअप एडिट वीडियो शेयर किया है जहां K-पॉप के बैंड मेंबर्स  RM, Jin, Suga, J-Hope, Jimin, V, and Jungkook बिहाइंड द सीन क्लिपस में थिरकते नजर आ रहे हैं. BTS के डांस स्टेप्स को कंबाइन कर नोरा के गाने पर एडिट किया ये वीडियो आपका दिन बना देगा. इस मजेदार वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे BTS मेंबर्स पैपी ट्रैक के बीट्स पर twerk कर रहे हैं. BTS का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. वीडियो में BTS मेंबर्स मजेदार अंदाज में अपने डांस मूव्स को फ्लॉन्ट कर रहे हैं.

डीप नेकलाइन-हाई थाई स्लिट बॉडी हगिंग ड्रेस में Esha Gupta, गॉर्जियस लुक से बिखेरा जलवा
 

कमरिया सॉन्ग फिल्म स्त्री का हिट गाना है. इसमें नोरा फतेही और राजकुमार राव नजर आए थे. नोरा का ये आइटम सॉन्ग जबरदस्त हिट हुआ. स्त्री में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए थे. नोरा के आइटम सॉन्ग फैंस के बीच धूम मचाते हैं. दिलबर, कुसु कुसु जैसे उनके सॉन्ग ने इंटरनेट पर खूब बज क्रिएट किया.

Advertisement

Bigg Boss 15, 21 Dec 2021 Written Updates: उमर से पर्सनल सवाल करने पर तेजस्वी पर भड़कीं रश्मि, प्रतीक-निशांत की दोस्ती में दरार
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

इन दिनों नोरा फतेही अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' को लेकर चर्चा में हैं. गुरु रंधावा के इस गाने में नोरा ने बेली डांस मूव्स दिखाए हैं. हालांकि नोरा को उनके डांस स्टेप्स को लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है. यूजर्स का कहना है कि नोरा ने शकीरा को कॉपी किया है. तमाम आलोचनाओं के बीच नोरा के जबरदस्त डांस मूव्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. नोरा का ये लेटेस्ट सॉन्ग म्यूजिक लवर्स के बीच छाया हुआ है.    

                                                           

Advertisement
Advertisement