नोरा फतेही बॉलीवुड की मेहनती और उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं. अकसर वो अपने डांस सॉन्ग और फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों वो अपने नये सॉन्ग 'कुसु कुसु' (Kusu Kusu) को लेकर चर्चा में हैं. 'दिलबर-दिलबर' की तरह 'सत्यमेव जयते 2' का ये गाना भी हिट हो गया. वैसे हिट तो होना ही था. गाने को हिट बनाने के लिये टीम ने दिन-रात मेहनत जो की है. खास कर नोरा फतेही ने, जिन्हें शूटिंग के दौरान काफी चोट भी आ गई थी.
नोरा के गले में निशान
'कुसु कुसु' की रिलीज के बाद नोरा ने सोशल मीडिया पर इसका BTS वीडियो पोस्ट किया है. वीडियों में नोरा शूटिंग के दौरान गले में आई चोट का जिक्र कर रही हैं. गाने में नोरा ने हैवी बॉडीसूट पहना हुआ था जिससे जुड़ा दुपट्टा उनके हार से बंधा हुआ था. गाना शूट करते वक्त हार नोरा के गले में फंस जाता है. जिससे नोरा का दम तक घुटने लगा था. हार की वजह से उनके गले में काफी चोट आई हुई है.
Bigg Boss 15: 'विशाल-जय भानुशाली के बीच भड़की 'आग', एक दूसरे संग की हाथापाई-दिया जोर का धक्का
नोरा का कहना है कि ये उनका अब तक का सबसे खराब एक्सपीरियंस था, जिसे शायद ही वो कभी भूला पायेंगी. गाने में नोरा ने ड्रेस से मैच करती हुई हाई हील्स भी पहनी हुई हैं. शूटिंग के वक्त उनके पैर में कांच चुभ जाती है, जिसके बाद उनके पैर से काफी खून निकलने लगता है. पर नोरा ने शूटिंग रोकने के बजाये पैरों में पट्टी बांधी और काम चालू कर दिया.
इतनी चोट आने के बाद वो किस दर्द में शूट कर रहीं थी. इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. शायद नोरा की जगह कोई और होता, तो शूटिंग रोक ब्रेक लेता. पर उन्होंने अपना काम पूरा करके ही चैन लिया.
'Kusu Kusu' सॉन्ग देखने के बाद कौन कहेगा कि नोरा ने इसके कितने दर्द में शूट किया है.
बिग बॉस से मिला था ब्रेक
नोरा फतेही ने 2015 में 'बिग बॉस' सीजन 9 से इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने बिग बॉस कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन हां वहां से बाहर निकल कर खूब मेहनत की. बीते 2-3 साल में उन्होंने इतना बेहतरीन काम किया कि आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है.
देखा न फिल्मी दुनिया बाहर से जितनी चमक-धमक वाली लगती है. अंदर से उतनी ही मुश्किल भी होती है. यहां आ कोई भी सकता है, लेकिन काम कुछ ही लोग कर पाते हैं.