scorecardresearch
 

चर्चा में है Amitabh Bachchan के फैमिली फोटो में दिख रही बैल की ये पेंटिंग, करोड़ों में है कीमत

फोटो में बच्चन परिवार सोफे पर बैठा था और उनके पीछे एक बड़ी की पेंटिंग लगी थी. इस पेंटिंग के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. पेंटिंग में बैल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस बैल की पेंटिंग को लेकर यूजर्स के बीच काफी हलचल मची हुई है. कुछ इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसे फिल्म 'वेलकम' के मजनू भाई की पेंटिंग बता रहे हैं. 

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन की वायरल दिवाली फोटो
अमिताभ बच्चन की वायरल दिवाली फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करोड़ों रुपये की अमिताभ की पेंटिंग  
  • फेमस आर्टिस्ट ने बनाई थी पेंटिंग
  • बैल की पेंटिंग है समृद्धि का प्रतीक

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दिवाली फोटो इंटरनेट पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. फोटो को अमिताभ ने अपने फैंस को दिवाली विश करने के लिए शेयर किया था. इस फोटो में अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा नजर आए थे.

Advertisement

करोड़ों रुपये की अमिताभ की पेंटिंग  

फोटो में बच्चन परिवार सोफे पर बैठा था और उनके पीछे एक बड़ी की पेंटिंग लगी थी. इस पेंटिंग के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. पेंटिंग में बैल बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इस बैल की पेंटिंग को लेकर यूजर्स के बीच काफी हलचल मची हुई है. कुछ इसे पसंद कर रहे हैं तो कुछ इसे फिल्म 'वेलकम' के मजनू भाई की पेंटिंग बता रहे हैं. 

Aishwarya Rai ने दिया अमिताभ बच्चन-अभिषेक संग पोज, फैमिली फोटो वायरल

इस आर्टिस्ट ने बनाई थी पेंटिंग

दिवाली फोटो से पॉपुलर हुई इस बैल की पेंटिंग की कीमत सुनकर आपको हैरानी होने वाली है. अमिताभ बच्चन के ड्रॉइंग रूम में लगी इस पेंटिंग की कीमत 4 करोड़ रुपये है. इस पेंटिंग को मंजीत बावा (1941–2008) नाम के आर्टिस्ट ने बनाया था. मंजीत का जन्म पंजाब के धुरी में हुआ था. वह भारतीय माइथोलॉजी और सूफी फिलॉसोफी से प्रेरित होकर पेंटिंग बनाया करते थे. 

Advertisement

मंजीत बावा की पेंटिंग्स के सब्जेक्ट मां काली, भगवान शिव रहे हैं. इनके अलावा वह जानवरों, प्रकृति, फ्लूट मोटिफ और इंसान और जानवरों के साथ में रहने के आईडिया पर पेंटिंग्स बना चुके हैं. बावा के आर्ट को दुनियाभर में Sotheby जैसे बड़े ऑक्शन हाउस द्वारा बेचा जाता है. इनकी कीमत अक्सर 3 से 4 करोड़ रुपये होती है. 

KBC: Amitabh Bachchan ने Katrina Kaif संग 'टिप टिप बरसा पानी' पर किया डांस, बोले- फंसा दिया

पेंटिंग है समृद्धि का प्रतीक

अमिताभ बच्चन की दिवाली फोटो पोस्ट होने के बाद ही वायरल हो गई थी. बच्चन परिवार को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हुए थे. लेकिन बैल की पेंटिंग ने कई यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खिंचा था. पेटिंग में बैल को भागते हुए देखा जा सकता है, जो किसी के घर या ऑफिस में आर्थिक समृद्धि, लाभ और सफलता का प्रतीक माना जाता है. बैल को शक्ति, तेजी, प्रबलता, आशावाद का प्रतीक माना जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement